What is GPRS IN HINDI

GPRS क्या है?:-

image

GPRS FIGURE

GPRS का पूरा नाम जनरल पैकेट रेडियो सर्विस(general packet radio service) है। यह एक वायरलेस कम्युनिकेशन नेटवर्क है। किसी मोबाइल नेटवर्क में, GPRS के द्वारा हम data या information को एक स्थान से दूसरे स्थान में sent या receive कर सकते है।

GPRS एक 2.5G network है क्योंकि यह 2nd generation और 3rd generation के मध्य का नेटवर्क है। GPRS में data rates 56 kb/s से लेकर 114 kb/s तक होती है लेकिनअगर reality में देखें तो GPRS की speed(गति) बहुत कम है। इसका प्रयोग मोबाइल phones से इंटरनेट access करने के लिए किया जाता है तथा इससे video conferencing तथा multimedia websites को भी access किया जा सकता है।

निवेदन:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपके कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

5 thoughts on “What is GPRS IN HINDI”

  1. हमारे पास Android मोबाइल नहीं तो फिर हम कैसे blog बनाएँ ?

    Reply

Leave a Comment