L2TP IN HINDI

L2TP in hindi:-

इसका पूरा नाम layer 2 tunneling protocol है। यह एक VPNs protocol है जो कि खुद encryption उपलब्ध नही कराता बल्कि यह encryption protocol पर निर्भर रहता है जो कि privacy को उपलब्ध कराने के लिए tunnels से होकर गुजरता है। इसको Virtual Dialup Protocol भी कहते है क्योंकि यह PPTP का extension(विस्तार) है।

यह एक OSI model का session layer protocol है तथा यह दो प्रोटोकॉल से मिलकर बना होता है एक PPTP तथा दूसरा L2F(layer 2 forwarding).

L2TP tunnel के LAC ( L2T.P Access Concentrator) और LNS
(L2TP Network Server) दो endpoint होते है। LAC, टनल के initiator(चालक) की तरह कार्य करता है जबकि LNS, सर्वर की तरह कार्य करता है।

इसकी गति PPTP से कम है लेकिन यह PPTP से ज्यादा सुरक्षित है।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

2 thoughts on “L2TP IN HINDI”

Leave a Comment