What is Digital signature in hindi?

Digital signature in hindi:-

डिजिटल हस्ताक्षर(signature) को हम निम्न बिंदुओं के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-

1:-डिजिटल हस्ताक्षर एक गणितीय तकनीक है जिसका प्रयोग किसी message, या इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट की authenticity तथा integrity को सुनश्चित करने के लिए किया जाता है।

2:-डिजिटल हस्ताक्षर(signature) हाथ के द्वारा किये गए हस्ताक्षर की तरह ही समान है परन्तु हाथ के द्वारा किये गए हस्ताक्षर में उतनी विश्वसनीयता तथा security नही होती जबकि डिजिटल हस्ताक्षर में security होती है।

3:-digital signature यह सुनश्चित करता है कि message या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट original है और यह message किस व्यक्ति ने भेजा है तथा यह message बदला हुआ(altered) नही है।

4:-डिजिटल हस्ताक्षर public key cryptography की विधि पर आधारित है। इसमें दो keys का प्रयोग किया जाता है। message को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और message को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।

5:-डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग ज्यादातर e-commerce वेबसाइट जैसे:- OLX, shopclues तथा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए किया जाता है जिससे कि हमारा transaction सुरक्षित हो सकें।

image

Digital signature in hindi

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

17 thoughts on “What is Digital signature in hindi?”

    • यह कंप्यूटर सब से ज़यादा fast और मोस्ट powerful
      कंप्यूटर होता है। कंप्यूटर काफी महंगा होता
      है। इस कंप्यूटर का प्रयोग weather forecasting यानि मौसम
      की जानकारी तथा अन्य वैज्ञानिक कार्यों के लिए होता है।

      इस कंप्यूटर की मेमोरी तथा गति बहुत अधिक होती है। यह किसी भी अन्य कंप्यूटर से ज्यादा तेज कार्य कर सकता है।

      Reply
  1. hello sir
    i want to know about it,s toppic
    Signal, Shannon capacity, Nyquist Bit Rate, Band Width, PAM, PCM, Multiplexing

    plz tell me in hindi

    Reply
  2. Sir mujhae, impact on banking and finance sector ,impact on entertainment, impact on publishing, impact on learning, impact on travel and tourism, impact on insurance sector

    Reply
  3. Sir IT six semester (diploma ) ke student ke liye
    IT security and IT law subject ki all topic ko published kijiye

    Reply

Leave a Comment