What is MD5 in hindi?

MD5 in hindi:-

MD5 का पूरा नाम message digest 5 है। इसे 1991 में Ronald rivest ने अविष्कार किया था।

MD5 एक cryptographic hash एल्गोरिथ्म है जो कि हेक्साडेसीमल फॉर्मेट में hash वैल्यू को produce करता है। MD5 एल्गोरिथ्म 128-बिट hash वैल्यू को produce करता है।

MD2 और MD4 भी message digest एल्गोरिथ्म है लेकिन ये पुरानी एल्गोरिथ्म है जबकि MD5 तीसरा एल्गोरिथ्म है ये नया एल्गोरिथ्म है।

MD2 तथा MD4 का स्ट्रक्चर MD5 की तरह समान होता है परन्तु MD2 एल्गोरिथ्म का प्रयोग 8-बिट मशीन में किया जाता है और MD-4 का प्रयोग 32-बिट मशीन में किया जाता है।

MD-5, MD4 की तरह fast नही है परन्तु यह MD4 से ज्यादा secure है।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

5 thoughts on “What is MD5 in hindi?”

    • एक गणितीय फंक्शन होता है जो कि एक सांख्यिकी इनपुट वैल्यू को किसी और कॉम्प्रेस किये हुए संख्या वाले मान में बदल देता है। हैश फंक्शन का इनपुट आरबिटरेरी लेंथ का होता है लेकिन इसका आउटपुट हमेशा एक निश्चित लेंथ का ही होता है।

      Reply
  1. Sir network administration ke ek series banao sir plz . Windows server 2003 pr …..
    Example-
    1.introduction to window server
    2.group management
    3. Domain group
    4. terminal service
    5. DNS
    6. DHCP
    7. routing service
    8. Organization unit
    9. Security policy.

    Reply

Leave a Comment