What is Social engineering in hindi?

Social engineering in hindi:-

Social engineering एक कला है जिसमें लोगों को बहुत ही चालाकी से manipulate(छल) करके उनसे निजी जानकारी प्राप्त कर ली जाती है।

social engineering का प्रयोग हैकर करते है। वे लोगों को इस प्रकार जाल में फांस लेते है जिससे लोग उन पर विश्वास कर लेते है और फिर trick में फंसाकर सारी  महत्वपूर्ण सूचना जैसे:- पासवर्ड, बैंक की जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण information को आपसे प्राप्त कर लेते है।

सोशल इंजीनियरिंग में 4 steps होते है:-

1:-सबसे पहले हैकर आपके बारें में सूचना को एकत्रित करते है।
2:-फिर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ relationship को बेहतर करते है।
3:-फिर जब आपके relation हैकर से सही हो जाते है तो वह इसका फायदा उठाते है।
4:-और अंत में अपने गलत motive को अंजाम देते है।

उदाहरण के लिए:- आपके दोस्त का फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है, और उस अकाउंट से आपको मैसेज आता है। क्योंकि मेसेज दोस्त के अकाउंट से आया है आप उस पर विश्वास कर लेते है। उस मेसेज में एक लिंक होता है जिसे आप click करते है और इस प्रकार आप malware से infected हो जाते है। जिससे साइबर अपराधी आपके सिस्टम में control कर लेते है तथा आपकी sensitive information को चुरा लेते है।

निवेदन:-अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तो देर किस बात की….

13 thoughts on “What is Social engineering in hindi?”

  1. what is heuristic scanner?
    application level virus scanner,deploying virus protection.
    cyber ethics, phreaker.
    bugs and backdoors, authentication failure.

    Reply
  2. यह एक अच्छी पहल है… मुझे इससे बहुत मदद मिली। धन्यवाद

    Reply
    • धन्यवाद दुर्गाशंकर जी….हम भी इसी प्रयास में है कि यह वेबसाइट लोगों के लिए मददगार हो।

      Reply
      • मैं आपके इस नेक कार्य में अपना भी योगदान देना चाहता हूँ। कृपया मुझे बताएं कि मै किस प्रकार आपकी टीम से जुड़ सकता हूँ और अपनी तकनीकी जानकारियो को अपने हिंदी भाषी भाइयों तक पहुंचा सकता हु।
        धन्यवाद

        Reply

Leave a Comment