What is array in hindi & types of arrays in hindi?

Array in hindi:-

array एक non-primitive तथा linear डेटा स्ट्रक्चर है जो कि एकसमान(similar) डेटा items का समूह होता है, अर्थात यह सिर्फ एक ही प्रकार के डेटा को ही स्टोर करेगा ( या तो यह सिर्फ सभी integer डेटा को स्टोर करेगा या फिर सभी floating point को )।

Array डेटा स्ट्रक्चर का प्रयोग डेटा ऑब्जेक्ट्स के समूह को संग्रहित करने के लिये किया जाता है।

“Arrays एक static डेटा स्ट्रक्चर है अर्थात् हम केवल compile time में ही मेमोरी को allocate कर सकते है और इसे run-time में बदल नही सकते है।”

Types of array in hindi:-

Arrays निम्नलिखित तीन प्रकार का होता है:-

1:- one dimensional arrays.
2:- two dimensional arrays.
3:- Multi dimensional arrays.

1:- one dimensional(1-D) arrays:-

वह arrays जिसमे सिर्फ एक subscript होती है उसे one dimensional arrays कहते है। इसका प्रयोग linear रूप में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

one dimensional array in hindi

2:- two dimensional(2-D) arrays:-

वह arrays जिसमें दो subscript होती है उसे two dimensional array कहते है। two dimensional arrays को matrix तथा table भी कहते है।

image

3:- Multi dimensional(M-D) arrays:

वह arrays जिसमें दो से ज्यादा subscript होती है वह Muti-dimensional arrays कहलाता है।

image

निवेदन:- आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

31 thoughts on “What is array in hindi & types of arrays in hindi?”

    • int arr[][] = { {1,2} , {3,4} }; // Initialization

      int arr[][]; or int [][] arr; or int[]arr[]; //Declaration

      int arr[][]=new int[2][2]; or int[][]arr=new int[2][2]; or int[]arr=new int[2][2]; //Creation

      Reply
    • thanks prabhat for your valuable comment.. It was nice to hear that you got help from this website. This is a big deal for me.

      Reply
  1. Nice .notes ho to esi.
    Hindi English mix.
    Bahot Dino se esi notes search kr rha tha C language ka.aaj Mila.
    Thank you Team.

    Reply

Leave a Comment