Virus dropper in hindi

virus dropper in hindi:-

image

वायरस ड्रॉपर एक प्रकार का malware होता है जो कि वायरस को सिस्टम में drop(install) करने के लिए बनाया गया होता है। वायरस ड्रॉपर हमारे सिस्टम की hard disk तथा अन्य मेमोरी एरिया में वायरस को install कर देते है।

ड्रॉपर जो है वह  वायरस नही होता है क्योंकि यह स्वयं वायरस की तरह खुद की copy को create नही कर सकता है।

वायरस ड्रॉपर को detect कर पाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये खुद infected नही होता है बल्कि ये वायरस को carry करता है। तथा वायरस ड्रॉपर एक नए प्रकार का वायरस है जिसके कारण इसे antivirus सॉफ्टवेयर भी डिटेक्ट नही कर पाते है।

ड्रॉपर के अंदर वायरस का code को इस प्रकार स्थापित होता है कि जिसके कारण virus scanners भी इसे डिटेक्ट नही कर पाते है तथा वायरस ड्रॉपर कंप्यूटर सिस्टम को infected कर देते है।

keep learning………

2 thoughts on “Virus dropper in hindi”

Leave a Comment