what is transmission mode in hindi & types of transmission mode in hindi

Transmission mode in hindi:-

वह डायरेक्शन जिस पर डेटा या सूचना एक स्थान से दुसरे स्थान पर ट्रांसमिट होती है transmission mode कहलाती है. यह सूचना के flow होने की दिशा को indicate करता है. इसे communication mode भी कहते है.
यह तीन प्रकार के होते है:-

1:-simplex
2:-half-duplex
3:-full-duplex

1:-simplex:-

simplex का अर्थ है कि कम्युनिकेशन केवल एक ही दिशा में होगा. अर्थात sender केवल डेटा को send कर सकता है परन्तु recieve नही कर सकता है.
image Fig:-simplex in hindi

उदाहरण:-रेडियो, TV ट्रांसमिशन, रिमोट, मॉनिटर, की-बोर्ड, तथा माउस आदि.

2:-half-duplex:-

half-duplex में हम दोनों दिशाओं में डेटा को send तथा recieve कर सकते है लेकिन एक समय में केवल एक ही दिशा में. अर्थात इसमें एक ही समय में send तथा recieve दोनों कार्य नही हो सकते है. इस mode को कभी-कभी semi-duplex भी कहते है.
image

उदाहरण:-walkie-talkie में एक समय में केवल एक ही व्यक्ति बात कर सकता है.

3:-full duplex:-

इसमें हम डेटा को एक ही समय में send भी कर सकते है तथा recieve भी कर सकते है. यह सबसे तेज डायरेक्शनल mode है.
image

उदाहरण:-टेलीफोन कम्युनिकेशन सिस्टम इसका उदाहरण है जहाँ दो व्यक्ति एक ही समय में एक दुसरे से बात कर सकते है.

निवेदन:-अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो हमें comment के माध्यम से बताइये तथा अपने दोस्तों के साथ इसे share करें.धन्यवाद.

30 thoughts on “what is transmission mode in hindi & types of transmission mode in hindi”

  1. Apka post acha h kaphi topics samajh aye h
    Kuch topics nai h computer networks ke toh plzzzzz unhe bhi apne iss hindi post mei add kariye

    Reply
  2. Sir
    All these stuffs are really easy to understand after getting these points we can translate them into english for making notes.
    I’m very thankful but little disappointed because these subjects are missing some of the important topics, also some of the courses aren’t updated.
    I’ll request you to update all the courses which are being tought to us in our degree.
    If you want topics kindly ping me on my whatsapp contact #_7060831676.
    Thank you.

    Reply
  3. Very nice knowledge given by you sir ji.
    Please tell me what type of transmission (serial or parallel ) type used in Cat 5 cables.

    Reply

Leave a Comment