SCM क्या है तथा इसके लाभ क्या है?

इस article में आप सप्लाई चैन मैनेजमेंट क्या है? (what is scm in hindi) के बारें में पढने वाले है तथा इसकी प्रोसेस तथा लाभ को भी पढेंगे

Supply chain management (SCM) in hindi

supply chain management एक मैनेजमेंट है जिसमें सही प्रोडक्ट को सही समय में, सही मात्रा के साथ सही उपभोक्ता को डिलीवर (deliver) किया जाता है.

दुसरें शब्दों में कहें तो, “SCM एक वैश्विक (global) नेटवर्क है जिसका प्रयोग उत्पाद (product) को डिलीवर करने में किया जाता है.”

सप्लाई चैन मैनेजमेंट की प्रक्रिया, उत्पादक (manufacturer) से थोक विक्रेता (wholesaler), थोक विक्रेता से फुटकर विक्रेता (retailer) तथा फुटकर विक्रेता से ग्राहक तक की है.

सप्लाई चैन मैनेजमेंट में, केवल उत्पादों को ही chain के द्वारा सप्लाई नहीं किया जाता बल्कि प्रोडक्ट के साथ कोई डेटा (जैसे:- payment की जानकारी, प्रोडक्ट टाइटल आदि) भी सप्लाई हो जाता है.

SCM सिस्टम जो है वह इन्टरनेट, extranets, या विशिष्ट SCM सॉफ्टवेर का प्रयोग करके विकसित किये जाते है.

process of scm in hindi

SCM को भली-भांति समझने के लिए हमें निम्न को समझना होगा.

supplier (आपूर्तिकर्ता):- एक supplier जो है वह raw material उपलब्ध कराता है जिससे कि
प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है.
supplier जो है वह vendor से पूरी तरह भिन्न होता है, supplier किसी कंपनी को raw materials सप्लाई करता है जबकि vendor प्रोडक्ट्स को customers को बेचता है.

manufacturer (उत्पादक):- एक उत्पादक वह होता है जो आपूर्तिकर्ता से raw material प्राप्त
करता है तथा उससे प्रोडक्ट का निर्माण करता है.

customer (ग्राहक):- ग्राहक वह होता है जो निर्मित हुए प्रोडक्ट को प्राप्त करता है तथा यह
सप्लाई chain का अंतिम लिंक होता है.

stages of SCM in hindi

इसके निम्नलिखित 5 चरण होते है.
stages of scm in hindi

1:- PLAN:- आर्गेनाईजेशन का जो मुख्य लक्ष्य है उसको ध्यान में रखते हुए SCM की पूरी प्रक्रिया को प्लान किया जाता है. संगठन द्वारा ग्राहकों की उत्पाद सम्बन्धित जरूरतों को कैसे पूरा किया जाएँ? प्लान में इस बात पर भी जोर दिया जाना चाहिये.

2:- Develop:- इस प्रक्रिया का मुख्य अवयव suppliers के साथ रिश्तों को मजबूती से विकसित करना है. जो सम्भावित suppliers होते है उनके साथ तब अनुबंध (contract) किया जाता है तथा payment, डिलीवरी की स्थिति, जगह, एवम् वाहन को finalize किया जाता है.

3:- Make:- उत्पाद को पूर्णतया निर्मित किया जाता है तथा फिर इस उत्पाद की टेस्ट एवम पैकेजिंग की जाती है फिर इसको बाजार में उतार दिया जाता है.

4:- Deliver:- उत्पाद को end customer तक विभिन्न माध्यम से पहुँचाया जाता है.

5:- Return:- जब उत्पाद ग्राहक को मिल जाता है अगर उत्पाद में उसे कोई डिफेक्ट प्राप्त होता है तो वह उसे वापस कर देता है.

benefits (advantage) of Supply Chain Management in hindi

इसके निम्नलिखित लाभ है:-

1:- इसमें डेटा ट्रान्सफर ऑनलाइन होता है जिससे कागजी कार्यवाही नही करनी पडती है.

2:- इससे wholeseller तथा distributor संतुष्ट होते है क्योंकि प्रोडक्ट सही समय में सही व्यक्ति को प्राप्त होता है.

3:- इसमें गलतियों की सम्भावना बहुत कम होती है.

4:- यह बहुत सस्ता है.

5:- इसमें प्रोडक्ट की डिलीवरी की गति बहुत तेज तथा तर्कयुक्त है.

6:- क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है.

7:- एक कुशल SCM क्वालिटी को बनाये रखता है तो वह कस्टमर को satisfy कर देता है.

निवेदन:- अगर आपको scm in hindi की यह पोस्ट पसंद आयी हो तो हमें comment के माध्यम से बताएं तथा अपनों दोस्तों के साथ इसे share करें. धन्यवाद.

51 thoughts on “SCM क्या है तथा इसके लाभ क्या है?”

  1. Muje aap ka scm ka topic. Bhut aacha lga kyo ki aap ne bhut aache se explain kr rkha h .Our aap ne hindi me likha h Jesse ki muje smjne me bhut aasani hui h . Mai Aap ka dhnyawad krtu hu.

    Reply
  2. आपका सजाल वाकई अच्छा है| इसकी सामग्री वैसी ही है जैसा मैं चाहता हूँ लेकिन मेरे हिसाब से इसमें कुछ दोष भी हैं, जैसे वैसे अंग्रेजी शब्दों का बहुधिक उपयोग कर दिया गया है| इसके अलावा शाब्दिक त्रुटियाँ भी हैं लेकिन आपको आपके इस महाकार्य के लिये धन्यवाद|

    Reply
  3. Sir . my name is lakshman jatav
    I am from shivpuri mp
    live in indor safeducat DDU GKY
    main abhi logistics scm ki training le raha hu
    ager aap muje kuch iske bare main kuch samja
    sake to muje aage ka marg Darshan mil sakta h
    Thanks you

    Reply
  4. Aap ne ye kam karke bahut achha kiya h .
    Aap aage bhi isi tarah ki post send karte rahiyega .
    Aur aap economics ko upar uthaiye ham log aapke sath h.
    Thank you so much

    Reply
  5. Describing in very easy with thank you thank you so much sir.. In other book it is very difficult topic scm…

    Reply
    • It very useful for me i am doing BBA IN LOGISTICS SUPPLY CHAIN MANAGEMENT course that’s way this is very useful for me thank you so much i hope you will give us more notes on the topic of SCM and LOGISTICS

      Reply
  6. Nice explanation and very valuable and easily understand able what was written and most important thing language was very clear and knowledge topic anyone can easily understand the topic and recall easily…thankuu for providing this beautiful knowledge……and get more information about it…

    Reply

Leave a Comment