ऑटो कैड (AUTO CAD) क्या है?

What is AUTO-CAD in hindi (ऑटो कैड क्या है?):-

जब हम अपनी ड्राफ्टिंग टेबल पर ड्राइंग शीट (sheet) लगाकर कोई ड्राइंग बनाते हैं तो हमें पेंसिल, रबर, आदि टूल्स की आवश्यकता होती है. इसी प्रकार कंप्यूटर पर कोई ड्राइंग बनायीं जाती है तो एक प्रोग्राम की आवश्यकता होती है, ऐसा ही एक प्रोग्राम auto cad है. इसे हम सॉफ्टवेर भी कहते है.
auto cad, इंजीनियरिंग ड्राइंग की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके द्वारा हम लाइन, वृत्त, elipse, बहुभुज (polygons) आदि सभी प्रकार की आक्रतियाँ बना सकते है. वस्तुओं के orthographic अथवा isometric projections (प्रछेप) भी auto cad के द्वारा बनाये जा सकते है. इसके द्वारा पहले से बनाई गयी ड्राइंग में संशोधन करके पुनः ड्राइंग बनाई जा सकती है.
image

auto cad के कई version आ चुके है, अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कोई भी version प्रयोग किया जा सकता है. जैसे:- ACAD-10, ACAD-11, ACAD-12, ACAD-2002, ACAD-2007 आदि.

इसका प्रयोग ज्यादातर हम 2D तथा 3D ड्राइंग बनाने में करते है.

इसे भी पढ़ें:- autocad commands क्या है?

अगर आपको autocad अच्छी तरह सीखना है तो आपको यह हिंदी किताब जरुर पढनी चाहिए plus cd

निवेदन:- अगर आपको autocad की यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें comment के माध्यम से बताइये तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद

19 thoughts on “ऑटो कैड (AUTO CAD) क्या है?”

  1. मुझे cad , cam, और AutoCAD का परिभाषा प्रकार ,types ,dimension ,tolerance ,readymade software ke बारे मे पूरा जानकारी चाहिए ।क्या आप दे सकते है ?

    Reply
  2. मुझे autocad की command की जरूरत है।
    और उनका प्रयोग कैसे करते है।
    क्या आप मुझे बता सकते है।

    Reply
  3. Main ye sikhana chahata hu. Main Darbhanga sd hu. Auto CAD ka class Darbhanga me kaha pe hota hai.bataeyega plz.

    Reply
  4. Autocadd is the best aopplication softwere of mechanical line
    ma autocadd kr chuka hun plz haryana ma any job

    Reply

Leave a Comment