ISDN in hindi:-
isdn का पूरा नाम Integrated Services Digital Network (इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क) है तथा यह डिजिटल कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाता है.”
दुसरे शब्दों में कहें तो “यह एक सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम है तथा यह डिजिटल ट्रांसमिशन (जैसे:- ऑडियो, विडियो तथा अन्य नेटवर्क सम्बंधित डेटा) के लिए कम्युनिकेशन मानकों का एक सेट है.”
ISDN वैसे तो सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम है परन्तु इसमें पैकेट स्विच्ड नेटवर्क भी एक्सेस कर सकते है.
ISDN जो है वह 64 kbps तक डेटा ट्रान्सफर रेट को सपोर्ट करता है.
इस को CCITT ने 1988 में प्रस्तावित किया था.
ISDN दो प्रकार का होता है-
1:- BRI (बेसिक रेट इंटरफ़ेस)
2:- PRI (प्राइमरी रेट इंटरफ़ेस)
* बेसिक रेट इंटरफ़ेस (BRI):- इस सर्विस का प्रयोग छोटे स्तर में किया जाता है. BRI में डेटा को ट्रांसमिट करने के लिए दो 64 kbps B चैनल और एक D चैनल होता है.
* प्राइमरी रेट इंटरफ़ेस (PRI):- इस सर्विस का प्रयोग बड़े स्तर में किया जाता है. इसमें एक D चैनल होता है तथा इसमें B चैनल प्रत्येक देश के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. जैसे अमेरिका में 23 B चैनल और यूरोप में 30 B चैनल होते है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो हमें comment के माध्यम से बताइये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.
Sir data nhi digital hae full form