Image processing in Hindi – इमेज प्रोसेसिंग क्या है और इसके प्रकार

Image processing in Hindi (इमेज प्रोसेसिंग क्या है?)

सामान्य शब्दों में कहें तो, “image processing एक ऐसी study है जिसमें एक इमेज को इनपुट की तरह लिया जाता है और एक इमेज को आउटपुट की तरह return किया जाता है.”

दुसरे शब्दों में कहें तो, “यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें इमेज में operations को परफॉर्म किया जाता है जिससे कि इमेज को बेहतर बनाया जा सकें तथा इसमें से महत्वपूर्ण सूचना तथा डाटा को लिया जा सकें.”

जैसा कि कहा भी गया है “एक पिक्चर या इमेज हजार शब्दों के बराबर होती है.”

Steps in image processing in Hindi – इमेज प्रोसेसिंग के स्टेप

इमेज प्रोसेसिंग में निम्नलिखित steps है:-

1:- image scanning:- इसमें सबसे पहले इमेज को स्कैन किया जाता है.

2:- स्कैन करने के बाद दुसरे स्टेप में इस इमेज को स्टोर किया जाता है.

3:- इसके बाद इस इमेज को बेहतर बनाने तथा सुधारने के लिए enhance किया जाता है.

4:- अंत में इस इमेज का interpretation किया जाता है.

ये इसके मुख्य steps है इसके अलावा इन steps के मुख्य sub steps भी हो सकते है.

Types of image processing in Hindi – इमेज प्रोसेसिंग के प्रकार

यह दो प्रकार की होती है जो निम्न है.

1:- analog इमेज प्रोसेसिंग
2:– digital इमेज प्रोसेसिंग

1:- analog image processing

यह एक ऐसी प्रोसेसिंग तकनीक है हम इमेज की हार्ड कॉपी जैसे:- फोटोग्राफ्स, प्रिंटआउट और जो टीवी की इमेज होती है उनको प्रोसेस करते है.

2:- digital image processing in hindi

डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें डिजिटल इमेज को कंप्यूटर अल्गोरिथम का प्रयोग करके प्रोसेस किया जाता है.

डिजिटल इमेज सामान्यतया two dimensional होती है तथा यह pixels का एक कलेक्शन होती है.

डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, एनालॉग इमेज processing से बहुत बेहतर है तथा इसका प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है.

digital image processing के द्वारा हम इमेज की visibility को बढ़ा सकते है तथा noise को कम कर सकते है. जिससे इमेज की क्वालिटी बढ़ जाती है तथा हम इमेज से सूचना तथा डेटा को आराम से extract (निकाल) सकते है.

इसे भी पढ़ें:कंप्यूटर ग्राफ़िक्स क्या है और इसके प्रकार

निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के द्वारा बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

6 thoughts on “Image processing in Hindi – इमेज प्रोसेसिंग क्या है और इसके प्रकार”

Leave a Comment