what is supernetting in hindi?

supernetting in hindi:-

supernetting जो है वह subnetting की विपरीत की विधि है.

subnetting में एक नेटवर्क को दो या दो से अधिक छोटे नेटवर्कों में विभाजित कर दिया जाता है.

जबकि supernetting में छोटे छोटे नेटवर्कों को मिलाकर एक बड़ा नेटवर्क बनाया जाता है जिसे supernetwork या supernet कहते है.

सुपरनेटिंग को classless inter-domain routing (CIDR) भी कहते है. CIDR वास्तव में एक नेटवर्क है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक नेटवर्क मिलकर एक बड़े नेटवर्क का निर्माण करते है.

why use supernetting? इसका प्रयोग क्यों करते है?

जब किसी नेटवर्क में हमें ज्यादा valid IP address की जरुरत पड़ती है. और हमारा classful IP address उस जरुरत को पूरा ना कर पा रहा हों. तो हमें सुपरनेटिंग की जरुरत इसलिए पड़ती है.

advantage of supernetting in hindi (इसके लाभ):-

इसके लाभ निम्नलिखित है:-

1:- इसके द्वारा organisation अपने नेटवर्क साइज़ को बदल सकती है.

2:- इसके द्वारा राऊटर अच्छी तरह से routing की सूचना को स्टोर कर सकता है.

3:- यह CIDR एड्रेस कोडिंग स्कीम को सपोर्ट करता है .

4:- यह addresses को सुरक्षित रखता है.

5:- इससे नेटवर्क की परफॉरमेंस तथा गति बढती है.

6:- नेटवर्क के congestion में कमी आती है.

7:- इसमें नेटवर्क security बढती है.

disadvantage of supernetting:-

1:- जब यह combine होता है तो यह नेटवर्क के विभिन्न areas को cover नहीं कर पाता है.

2:- इसमें सभी networks एक ही class में होनी चाहिए तथा ip एड्रेस contiguous होना चाहिए.

निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment के द्वारा बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों ने साथ share करें. धन्यवाद.

4 thoughts on “what is supernetting in hindi?”

Leave a Comment