RJ45 in hindi & BNC connector in hindi

connector in hindi:-

आज हम यहाँ पर दो प्रकार के connector के बारें में पढेंगे. RJ45 तथा BNC connector.

RJ45 in Hindi:-

RJ45 का पूरा नाम register jack 45 है. RJ45 में RJ जो है वह रजिस्टर जैक होता है जो कि डेटा equipments को आपस में जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है. और 45 सिर्फ एक नंबर है.

RJ45 एक प्रकार का कनेक्टर है जो सामन्यतया ईथरनेट नेटवर्किंग के लिए प्रयोग किया जाता है. RJ45 का प्रयोग ईथरनेट पर आधारित लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए किया जाता है.

RJ45 एक फिजिकल नेटवर्क कनेक्टर है. ये टेलीफोन jack के समान ही है परन्तु ये उससे थोडा चौडा होता है.

RJ 45 में 8 पिन होती है अर्थात् इसमें 8 अलग अलग वायर होती है. जो कि अलग अलग रंगों की होती है जिसमें 4 में ठोस रंग होते है जबकि 4 में हल्के धारीदार रंग होते है.

RJ45 की हम दो तरीकों से वायरिंग कर सकते है.

  • T-568A
  • T-568B

T-568B वायरिंग जो है वह सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है. क्योंकि ज्यादातर नेटवर्किंग डिवाइस इसी वायरिंग को सपोर्ट करती है. लेकिन कुछ devices T-568A का भी प्रयोग करती है.

कुछ ऐसी networking एप्लीकेशन होती है जिसमें एक तरफ तो T-568A का प्रयोग करना पड़ता है और दूसरी तरफ तो T-568B वायरिंग का प्रयोग करना पड़ता है. ऐसा LAN में उन कंप्यूटर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है जहाँ पर कोई स्विच, हब, ब्रिज नहीं होता है.

T-568A तथा T-568B की वायरिंग निम्नलिखित चित्र से समझ सकते है:-

Wiring of t568B and t568a

BNC connector in hindi:-

BNC का पूरा नाम bayonet neil concelman है परन्तु इसे कभी कभी british naval connector भी कहते है.

BNC एक connector है जिसका प्रयोग 10BASE2 ईथरनेट नेटवर्क में कंप्यूटर को coaxial केबल के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है.

10BASE2 को thinnet (thin ethernet) भी कहा जाता है. क्योंकि इसकी अधिकतम सेगमेंट लेंथ 185 मीटर होती है.

Bnc connector

BNC connector जो है वह twist तथा lock विधी का प्रयोग करता है जिससे केबल तथा उसके components सुरक्षित तरीके से जुड़े रहते है.

कुछ BNC connectors का प्रयोग मॉनिटर को connect करने के लिए भी किया जाता है जिससे विडियो adapter द्वारा भेजे गये सिग्नल की strength बढती है.

BNC connector का प्रयोग 3 GHz से अधिक फ्रीक्वेंसी तथा 500V DC से कम वोल्टेज को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- proxy server क्या है?

निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो हमें comment के द्वारा बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

11 thoughts on “RJ45 in hindi & BNC connector in hindi”

  1. thank you, sir, it helped a lot, sir please upload more topics asap on COMPUTER NETWORK, DATA COMMUNICATION. I have sent the syllabus on your mail, please sir please upload more topics related to the syllabus, I have exams from 7 dec.

    Reply

Leave a Comment