Characteristics of DBMS in hindi

image

characteristics of DBMS

:
Dbms की कुछ विशेषतायें निम्नलिखित हैं।

1. DBMS की सबसे बड़ी विशेषता से है कि इसमें Data redundancy को control किया जा सकता है।

2.DBMS में डेटा को share कर सकते है।

3.DBMS में सुरक्षा(security) का पूरा ख्याल रखा जाता है।

4. DBMS में प्रोसेसिंग की गति अच्छी है।

5. DBMS की एक और विशेषता ये है कि इसमें डेटा independent होता है।



आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।
हो सकें तो हमारा facebook page जरूर लाइक करें। धन्यवाद।

4 thoughts on “Characteristics of DBMS in hindi”

Leave a Comment