Attributes in DBMS In Hindi | एट्रिब्यूट क्या है?

Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Attributes in DBMS in Hindi (एट्रिब्यूट क्या है?) के बारें में पढेंगे. और इसके types को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Attribute in DBMS Hindi

DBMS में, एक attribute एक entity की प्रॉपर्टी  या विशेषता होता है जो की अन्य entities से different होता है और वो entity के बारें में सुचना प्रदान करता है।

एक entity के पास एक से ज्यादा attributes हो सकते हैं. एक Attribute को प्रदर्शित करने के लिए Oval का प्रयोग किया जाता है.

वे एट्रिब्यूटस जो entity को identify करते है उन्हें key attributes कहते है और वो attributes जो entity को describe करते है उन्हें non-key attributes कहते है।

उदाहरण के लिए- student एक entity है और उसका name, address, age तथा id उसके attributes हैं।

image

Types of Attributes in Hindi

DBMS में attributes निम्नलिखित 5 प्रकार के होते हैं:-

Key attribute

वह attribute जो entity set में प्रत्येक entity को uniquely identify करता है उसे key attribute कहते हैं. उदाहरण के लिए – Roll_no प्रत्येक student के लिए unique होता है. ER diagram में, key attribute का text underline होता है.

key attribute in hindi

Composite attribute

वह attribute जो दूसरे attributes के combination (संयोजन) से बना होता है उसे composite attribute कहते हैं. उदाहरण के लिए – student का address एक composite attribute होता है क्योंकि यह दूसरे attributes से मिलकर बना होता है जैसे- pin_code, city, state, और country.

composite attribute in hindi

Single value attribute

वह attribute जिसके पास किसी विशेष entity के लिए केवल एक ही value होती है single value attribute कहलाती है। उदहारण के लिए- किसी व्यक्ति की age एक सिंगल वैल्यू एट्रिब्यूट है।

Multivalued attribute

वह attribute जिसके पास एक entity के लिए बहुत सारी values होती है वह multivalued attribute कहलाता है। इसे double oval के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. उदहारण के लिए:- किसी car के लिए colors तथा employee के फ़ोन नंबर।

multivalue attribute in hindi

Derived attribute

इस प्रकार के attribute की value को दूसरे सम्बन्धित attribute की value से derived किया जाता है। इसे dashed oval से प्रस्तुत किया जाता है. उदहारण के लिए:- किसी person की age को उसके birth date से derived किया जाता है। तो age एक derived attribute है.

derived attribute in hindi

इसे पढ़ें:-

Reference:- https://www.geeksforgeeks.org/types-of-attributes-in-er-model/

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

10 thoughts on “Attributes in DBMS In Hindi | एट्रिब्यूट क्या है?”

  1. i m preparing for upp computer operator. so i want to know which type of question related to dbms can be asked.
    What is Data Organisation and File Management system in Dbms.

    Reply
  2. This is very good and better article for student
    and which gain IT knowlege follow this website for beginner
    but not avaiable more on this website

    Reply

Leave a Comment