Entity types in DBMS – in hindi

entity types:-

DBMS में entity निम्नलिखित प्रकार की होती है।

1.Weak entity:-

weak entity एक ऐसी entity होती है जो अपने attributes के द्वारा uniquely identify नही हो पाती है। तो हम कह सकते है कि इसमें primary key नही होती है।

2. strong entity:-

वह entity जिसके पास primary key होती है strong entity कहलाती है।

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

4 thoughts on “Entity types in DBMS – in hindi”

Leave a Comment