domain in DBMS–in hindi

Domain:-

एक attribute के लिए permit की जाने वाली सभी unique values के सेट को हम domain कहते है।

उदहारण के लिए:- gender के लिए एक field डोमेन[male,female,others] हो सकते है। जहां ये तीनों values ही permitted entries है।

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

4 thoughts on “domain in DBMS–in hindi”

Leave a Comment