primary key in hindi

primary key:-

किसी relational table की primary key टेबल के प्रत्येक record को uniquely identify करता है।
primary key दो प्रकार की होती है।
1. simple primary key
2. composite primary key

1. Simple primary key:-

simple primary key केवल एक field से मिलकर बना होता है।

image

2. composite primary key:-

composite primary key एक से ज्यादा fields से मिलकर बनी होती है।

image

primary key को define करना:-

1. primary key अद्वितीय(unique) होती है।
2. किसी भी टेबल में केवल एक ही primary key हो सकती है।
3. ये single या multi column हो सकती है, multi column primary key को हम composite primary key कहते है।
4. composite primary key में अधिकतम 16 column हो सकते है।
5. यह null values को contain नही करती है।

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

7 thoughts on “primary key in hindi”

Leave a Comment