DBMS Data Integrity in HINDI

data integrity:-

database management sysyem में डेटा का accurate तथा सम्पूर्ण होना data integrity कहलाती है तथा डेटा में duplicate ness नही होनी चाहिए इसका मतलब यह है कि डेटा consistence होना चाहिए जिससे डेटा की हानि ना हो। जिससे डेटा की integrity बनी रहती है।

                            डेटा integrity दो प्रकार की होती है।
1.Entity integrity
2.Referential integrity

1. Entity integrity:-

entity integrity का नियम यह है कि प्रत्येक टेबल की अपनी एक primary key होती है और प्रत्येक primary key यूनिक होती है और null नही होती है।

2. Referential integrity:-

referential integrity का नियम यह है कि किसी associated table में foreign key की value, primary key की value से match करती है। referential integrity का नियम यह सुनिश्चित करता है कि tables के मध्य रिलेशनशिप consistence होती है।

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

17 thoughts on “DBMS Data Integrity in HINDI”

Leave a Comment