Non loss decomposition in hindi

Non loss decomposition:-

जब कभी table या relation में data normalization किया जाता है यदि उसमें सूचना(information) का loss(हानि) नही होता है तब उसे non loss decomposition कहते है।

कभी-कभी हम इसे lossless decomposition भी कहते है।

आसान भाषा में कहें तो loss less decomposition ऐसी process है जिसमें duplicate data को हटा दिया जाता है और यह भी देखा जाता है कि इसमें original data की हानि ना हो।

निवेदन:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपके कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

6 thoughts on “Non loss decomposition in hindi”

  1. बहुत अच्छी साइट है बहुत अच्छे से समझा रखा है शुक्रिया इस साइट को बनाने के लिए और इस टॉपिक को एक्सप्लेन करने के लिए थैंक यू सो मच

    Reply

Leave a Comment