SDLC in hindi (software development life cycle)

SDLC:-

SDLC का पूरा नाम software development life cycle है इसे system development life cycle भी कहते है। SDLC एक software या system के life cycle(जीवन चक्र) की व्याख़्या करता है।

डेटाबेस डिज़ाइन SDLC का एक मूलभूत घटक है। किसी भी सिस्टम (सॉफ्टवेर) को develop करने में जितने steps या process आते है उन सभी steps को मिलाके SDLC कहते है।

SDLC in hindi

Sdlc in Hindi

Phases of SDLC in hindi

किसी सॉफ्टवेर या सिस्टम को develop करने में पाँच phases/steps होते है। जो निम्न है:-

1.Planning
2.Analysis
3.Detailed system design
4.Implementation
5.Maintenance

1:-Planning:- planning phase में हम सॉफ्टवेर को हम क्या achieve कराना चाहते है या उसके goals क्या है?, discuss करते है। planning phase में सॉफ्टवेर की quality requirements तथा risk identification भी आते है।

इस phase में हम यह देखते है कि जो वर्तमान में सिस्टम (सॉफ्टवेयर) है वह अपना काम सही तरीके से कर रहा है या नही। अगर वह सही से अपना job कर रहा है तो उसे बदलने की कोई जरूरत नही है। इसमें हम cost को भी evaluate करते है। सिस्टम को design करने में कितने cost की जरुरत पड़ेगी यह सब planning phase में आता है।

2:- Analysis:- planning phase में problems को define किया जाता है तथा analysis phase में उन problems को अधिक details के साथ examine किया जाता है।

analysis phase में यूजर की requirements को देखा जाता है, कि End users की क्या क्या जरूरतें है। इस phase में सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अच्छी तरह से study किया जाता है। इसमें end users तथा designers दोनों मिलके problem areas को हल करते है।

3:-Detail system design:- detail system design phase में डिज़ाइनर सिस्टम के प्रोसेस के डिज़ाइन को पूरा करता है। system में सम्पूर्ण technical specifications को include किया जाता है जिससे सिस्टम और भी ज्यादा interactive तथा efficient बन जाएँ।

4:-Implementation:- इस फेज में, हार्डवेयर, DBMS सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन प्रोग्राम्स को install किया जाता है तथा डेटाबेस डिज़ाइन को implement किया जाता है। इससे पहले की डेटाबेस डिज़ाइन को implement किया जाएं सिस्टम को टेस्टिंग,कोडिंग, तथा debugging प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। SDLC में यह सबसे लम्बे समय तक चलने वाला phase है।

5:-Maintenance:- यह SDLC का सबसे अंतिम phase है। जब सिस्टम (सॉफ्टवेयर) बनके तैयार हो जाता है तथा यूजर उसका प्रयोग करना शुरू कर देते है तब जो problems उसमें आती है उनको time-to-time हल करना पड़ता है।

तैयार सिस्टम (सॉफ्टवेयर) को समय अनुसार उसका ख्याल रखना तथा उसे maintain रखना ही maintenance कहलाता है। SDLC में तीन प्रकार के maintenance होते है:-

1. corrective maintenance
2. adaptive maintenance
3. perfective maintenance.

निवेदन:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपके कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

45 thoughts on “SDLC in hindi (software development life cycle)”

  1. sir please
    subject- (1) Information System Analysis design And Implementation
    (2) Network Security
    (3) knowledge Management
    (4) E commerce
    ye 4 subject ka notes hindi me provide kar digiye
    1 or 2 day me

    Reply
  2. Very nice post to sdlc and alpha and beta testing..I request u please stlc,bug report through create the test cases Hindi explain…some examples…please

    Reply
  3. In SDLC ,some phases are missing, given below:
    1.Planning
    2.Requirements(needs)
    3.Feasibility study
    4.System Analysis
    5.System Design
    6.System coding
    7. System Testing
    8. System Implementation
    9.System Maintenance
    10. Evaluation ( feedback)

    Reply
  4. Sir SDLC ke kuchh phases aapne short kiya. as-1.Preliminary Investigation. 2. Analysis 3. Design 4. Coding 5. Testing
    6. Implementation and Evalution. 7. Maintenance plz load new notes.

    Reply
  5. Sir
    (1) system analysis and deesign (2) VB.NEt
    (3) internet E-commerce (4) Oops with c++ ke notes hindi me chahiye please sir exam 23/05/2018 se hai sir

    Reply
  6. बहुत ही अच्छे से समझाया है आपने इस टॉपीक को बहुत बहुत धन्यवाद ।

    Reply

Leave a Comment