advantage of cloud computing in hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ:-

cloud computing के निम्नलिखित advantage है:-

1:- Cloud computing का सबसे बड़ा advantage यह है कि इसमें unlimited डेटा को स्टोर कर सकते है।

2:- cloud computing से हम कभी भी डेटा का backup ले सकते है और जो डेटा हमने loss कर दिया है उसे हम दुबारा recover कर सकते है।

3:- cloud computing का प्रयोग हम आसानी से कर सकते है, इसके लिए हम सिर्फ ब्राउज़र को open करते है तथा login करते है।

4:- यह cost efficient है अर्थात इसका मूल्य कम है।

5:- cloud computing में बहुत security है। यह डेटा स्टोरेज के लिए secure है।

6:- cloud computing को हम rent(किराये) पर भी ले सकते है। हम इसे 1 या 2 घण्टे के लिए भी रेंट पर ले सकते है।

7:- cloud computing बहुत विश्वसनीय है क्योंकि यह बहुत बड़ी companies द्वारा provide करायी जाती है, जैसे-एप्पल, गूगल, अमेज़न(Amazon).

1 thought on “advantage of cloud computing in hindi”

Leave a Comment