Kya Mobile se blog banaya ja sakta hai aur kaise?

How to Create blog or website from mobile in hindi:-

ज्यादातर लोगों का यह सवाल रहता है कि क्या mobile से blog या website बनाया जा सकता है या नही?

तो इसका answer है हाँ। आप भी मेरी तरह mobile से blogging कर सकते है। Mobile से blogging के कारण दो हो सकते है या तो आपके पास laptop/pc नही है या लोगों के पास वक्त नही होता कि हर वक़्त अपना system खोलकर blogging करें। और वैसे भी अगर आप कहीं घूमने गए है तो आप कहीं से भी जैसे:- गाड़ी से भी अपने blog को mobile से update कर सकते है।

image

WordPress for Android

इसके लिए आपके पास android फ़ोन होना चाहिए। अगर आपके पास android फ़ोन है तो आप भी blogging करके पैसे कमा सकते है।

अब आपको play store में जाना होगा तथा wordpress application को download करना होगा। यह app 10 mb की है इसलिए यह जल्दी ही download हो जायेगी। इसके बाद आपको इसे install करना होगा। Install करने के बाद आपको WordPress account बनाना होगा, अगर आपके पास पहले से ही account है तो आप सीधे login कर सकते है।
                                अब आप मोबाइल से blogging करने के लिए तैयार है।

Leave a Comment