SQL OBJECT IN HINDI

SQL OBJECT:-

SQL OBJECT यूजर के द्वारा define किये जाते है। SQL द्वारा कई प्रकार के object बनाये जाते है जैसे:-table, view, synonym तथा series इत्यादि। Objects को बनाने के लिए कुछ rules होते है जो निम्न है:-

1:-Object का नाम अधिकतम 30 characters का हो सकता है।

2:-Object का नाम case sensitive नही होता है। इसे upper तथा lower case में लिखा जा सकता है। object का नाम alphabet से शुरू होता है।

3:-object के नाम में ” ” या ‘ ‘ का use नही किया जाता है।

4:-object के नाम में digit alphabets, $, # इत्यादि का प्रयोग किया जा सकता है। Database का नाम 8 अक्षरों से अधिक नही होना चाहिए।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

3 thoughts on “SQL OBJECT IN HINDI”

Leave a Comment