Ethical Hacking in Hindi

Ethical Hacking in Hindi:-

Ethical hacking को white hat hacking भी कहा जाता है। Ethical hacking में अन्य hacking की तरह ही कंप्यूटर सिस्टम को hack किया जाता है परन्तु इसका मकसद कंप्यूटर सिस्टम में vulnerabilities तथा अन्य threats को खोजना होता है। इन vulnerabilities तथा threats को खोजने के बाद उन्हें fix किया जाता है। जिससे कोई अन्य hacker इसका फायदा ना उठा सकें।

                         जबकि इसके विपरीत जो non-ethical hacker होते है वे इन vulnerabilities तथा threats का प्रयोग अपने फायदे के लिए करते है। Non-ethical hacker को हम black hat hacker भी कहते है।

Ethical hacker के पास programming की अच्छी knowledge होती है। जैसे:-C,C++,JAVA etc.

Ethical hacker का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर सिस्टम में vulnerabilities तथा threats को खोजकर उन्हें fix करना है। जिससे कि कंप्यूटर सिस्टम और भी secure(सुरक्षित) हो सकें।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

10 thoughts on “Ethical Hacking in Hindi”

  1. sir ,
    What is DNS ?
    What is DHCP?
    How to install DNS ?
    How to Install DHCP?
    Handling cyber assets
    please sir send me topic because my exam after two days please sir

    Reply

Leave a Comment