Encryption and Decryption in hindi

Encryption in hindi:-

Cryptography में, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें data या information को secret codes में convert कर दिया जाता है जिसे cipher text कहते है। Cipher text को आसानी से समझा नही जा सकता है इसे सिर्फ expert ही समझ सकते है।
                    जो original data या information होती है उसे हम plain text कहते है और उसे cipher text में encrypt कर दिया जाता है।

इस का मुख्य उद्देश्य डिजिटल डेटा या इनफार्मेशन( जो internet के माध्यम से transmit होता है) को सुरक्षित करना है।

encrypted data को पढ़ने के लिए आपके पास एक key होनी चाहिए जिससे कि आप उसे decrypt कर सके।

Encryption के प्रकार:-Encryption दो प्रकार का होता है:-
1:-Asymmetric encryption( Public-key cryptography)
2:-symmetric encryption( Private-key cryptography)

Decryption:-

Decryption एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें encrypted data को वापस original data में convert किया जाता है।
                           
  जो encrypted डेटा होता है उसे cipher text कहा जाता है और जो original डेटा होता है उसे plain text कहा जाता है तथा Cipher text को plain text में बदलना Decryption कहलाता है। इसके लिए भी एक key की आवशयक्ता होती है जिससे कि डेटा decrypt हो सके।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

24 thoughts on “Encryption and Decryption in hindi”

    • Mount का मतलब की आपका sd कार्ड कंप्यूटर तथा मोबाइल से जुड़ा हुआ है और वह use के लिए ready है।
      Unmount का मतलब आपका sd कार्ड कंप्यूटर तथा मोबाइल से नहीं जुड़ा हुआ है और उसे बिना damage के remove करने से है

      Reply
  1. Linux environment k full lecture daal do bro pls…apke topics sw bhut help mil rahi h bro …plss plsss plss bro linux environment k sare topics daal do bro plssss.. English or hindi combination me…plsss plss…13feb2021 ko mera exam h plss bro..its a humble request

    Reply
  2. I am Upanshu Sahu,
    Student of Bachelor of Technology (IT)
    Sir, notes of some subjects and topics are not uploaded. If I had got your WhatsApp number, I would have sent the syllabus to you.
    Thank you..
    My Contact: +91 7587701339

    Reply

Leave a Comment