RSA in hindi

RSA in hindi:-

RSA एक public key cryptography है और इसका प्रयोग ज्यादातर sensitive डेटा को असुरक्षित नेटवर्क (जैसे:-internet) में सुरक्षित transmission करने के लिए किया जाता है।

RSA को इसका नाम इसके वैज्ञानिक Ron Rivest, Adi Shamir और Leonard Adleman के कारण पड़ा। इसको इन्होंने सन् 1977 में develop किया था।

RSA में दो अलग-अलग keys का प्रयोग किया जाता है डेटा को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और डेटा को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।

image

Fig:-RSA encryption system

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

11 thoughts on “RSA in hindi”

  1. lamport’s algorithm,
    Log-based recovery
    Recovery using undo logs check points,
    differences between uniform memory access (UMA)
    and non-uniform memory access (NUMA) architecture.

    Reply

Leave a Comment