What is hashing in hindi

Hashing in hindi:-

characters के समूह में से fixed length value या key को generate करने की प्रक्रिया hashing कहलाती है। hashing की इस प्रक्रिया में value या key को generate करने के लिए गणितिय फंक्शन का प्रयोग किया जाता है।

या दूसरे शब्दों में कहें तो “मैसेज या डेटा में hashing algorithm को apply करके hash वैल्यू को create किया जाता है।”

hashing algorithm को hash function भी कहा जाता है।

उदाहरण के द्वारा हम हैशिंग को आसानी से समझ सकते है:-
माना पंकज एक मैसेज कमल को भेजता है तो इस मैसेज के लिए hash वैल्यू को generate तथा encrypt किया जाता है तथा इस hash वैल्यू को मैसेज के साथ भेज दिया जाता है। जब कमल इस मैसेज को receive करता है तो वह इस मैसेज के साथ-साथ hash को भी decrypt करता है।
इसके बाद, कमल मैसेज से एक और hash को create करता है, यदि यह दोनो hash समान होंगे तभी सुरक्षित ट्रांसमिशन सम्भव हो पायेगा।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

17 thoughts on “What is hashing in hindi”

  1. Hash table,collision,resolution techniques,intriduction to graphs definition terminology
    in topic ki post chahiye sir

    Reply

Leave a Comment