PHP VARIABLES IN HINDI:-
Php variable को निम्न बिंदुओं के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-
1:- variable एक स्टोरेज एरिया होता है हम variable का programs में प्रयोग चीजों को स्टोर करने तथा उनको manipulate करने के लिए करते है। हम variables में text, numbers, string तथा array को स्टोर कर सकते है।
सरल शब्दों में कहें तो variable, containers की तरह कार्य करते है।
2:-हम variable को अपने हिसाब से कुछ भी नाम दे सकते है जैसे:- carname, age आदि।
3:-एक variable हमेशा $ sign से शुरू होता है तथा $ sign के बाद variable का नाम आता है।
4:-Variable का नाम हमेशा letter तथा underscore character से ही शुरू होता है।
5:-Variable का नाम number से शुरू नही होता है।
6:-Variable का नाम space को contain नही करता है।
7:-एक Variable का नाम केवल alpha-numeric characters को ही contain करता है।
8:-Variable का नाम case-sensitive होता है मतलब $car और $CAR अलग-अलग variable है।
9:-हमें यहां यह याद रखने वाली बात यह है कि अंत में हमें semicolon (;) लगाना होता है।
10:-PHP में निम्नलिखित तरीके से variable को declare करते है:-
$var_name = value;
Creating a PHP Variable:-
चित्र:-Creating a PHP variable
इस उदाहरण में तीन variables है:-$txt, $car, $bike.
$txt variable ने the Php program वैल्यू को contain किया है। $car ने 4 वैल्यू को contain किया है। $bike ने 6 वैल्यू को contain किया है।
जब भी हम variable को text वैल्यू देते है तो हमें text वैल्यू के आगे-पीछे quotes लगाना पड़ता है।
निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।
Sir please mere ko wireless of mobile computing se relative topic chahiye gsm channel it types or bhi topic kyo ki polytechnic me books nahi ati hai
Great explanation, thanks a lot sir
Sir Mujhe html CSS or JavaScript in ke program ke example chahiye please sir
Mujhe python ka notes chahiye
Data analytics ke notes Hindi me sir please