इस पोस्ट में हम आपको HTML Tags के बारे में पूरी जानकारी देंगे. HTML Tags को आसानी से समझने के लिए इस post को पूरा पढ़ें।
HTML TAGS in hindi
HTML टैग text code होते है जो कि ब्रैकेट्स() के अंदर होते है और ये fix होते है। HTML में एक शुरुआती tag होता है तथा एक अंतिम tag होता है। “Html केस सेंसिटिव (case sensitive) नही होता है।”
जब भी हम html मे coding करते है तो हमे tags बनाने पड़ते है क्योकि html मे हम बिना tags के कोई भी काम नही कर सकते है | html tags को html element भी कहा जाता है | अगर आप html tags को समझ जाते है तो आप html आसानी से सिख सकते है |
एक HTML पेज को HTML Tags की help से ही create और Define किया जाता है. एक HTML File को HTML Tags से ही create किया जाता है ।
HTML में कुछ महत्वपूर्ण tags का प्रयोग किया जाता है जो निम्नलिखित है:-
1:- <html>:-यह टैग डिफाइन करता है कि webpage HTML में लिखा गया है।
2:- <head>:-यह टैग webpage के बारें में information उपलब्ध कराता है।
3:- <title>:-यह टैग पेज के टाइटल को डिफाइन करता है
लेकिन यह टाइटल पेज में show नही होता है।
4:- <body>:- यह टैग पेज की body को डिफाइन करता है।
5:- <h1> से <h6> तक:- Html की हैडिंग को डिफाइन करने के लिए प्रयोग करते है।
6:-<p>:- यह पैराग्राफ को डिफाइन करता है।
7:-<br>:-एक लाइन को ब्रेक करने के लिए इस टैग का प्रयोग किया जाता है।
8:-<b>:-इस टैग का प्रयोग text को bold करने के लिए किया जाता है।
9:-<small>:-इस टैग का प्रयोग text को छोटा करने के लिए करते है।
10:-<form>:-इस टैग का प्रयोग HTML form के लिए किया जाता है।
11:-<IMG>:-इस टैग का प्रयोग image को डिफाइन करने के लिए करते है।
12:-<audio>:-इस टैग का प्रयोग audio को डिफाइन करने के लिए करते है।
13:-<video>:- इस टैग का प्रयोग video को डिफाइन करने के लिए करते है।
14:-<ul>:-इस टैग का प्रयोग unordered list को डिफाइन करने के लिये करते है।
15:-<ol>:-इस टैग का प्रयोग ordered list के लिए किया जाता है।
16:-<table>:-इस टैग का प्रयोग टेबल को डिफाइन करने के लिए करते है।
Types of html tags in Hindi
HTML मे बहुत सारे tags available है कुछ tags text को format करने के लिए use किये जाते है जो आपके text को control करते है तो कुछ tags multimedia को insert करने के लिए use की जाती है | जैसे – audio tag , video tag , image tag , embed tag etc |

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।
reference- https://way2tutorial.com/html/tag/index.php
Sir jitne bhi tags diye h unhe use kaise karege?
sir hme , e commerce k kuch chapter chaaye the hindi me . 1- electronic commerce and online publishing .2- intranet and customer asset management . 3- intranet and corporate finance
what is html
यह कंप्यूटर Markup language होती है जिसको की वेब pages तथा वेबसाइट डिज़ाइन मे काम मे लिया जाता है. इसका पूरा नाम hypertext markup लैंग्वेज है.
Sir please or tags bhi h define kere
very nice sir ji……
what is input/output interface?
sir freamset tag ka use kese karte hai
es tag se hota kya hai
Explain input tag with appropriate example
Explain dhtml effect in front page and dhtml events
Image align nhi ho rhi hai …
Image align kaise karen
image ko div me rakh ke text align center kar do. ya fir display block krke. margin auto kar do.
Or tage and attribute me baare me bataeye