Phishing attack in hindi:-
जिस प्रकार मछली (fish) को पकड़ने जाल फेंका जाता है उसी प्रकार लोगों के क्रेडिट कार्ड, बैंक की जानकारी, पासवर्ड तथा अन्य संवेदनशील जानकरी को चुराने के लिए साइबर अपराधी लोगों के e-mail, फेसबुक, तथा अन्य कम्युनिकेशन साधनों में एक link भेजते है।
यह link हमें एक बहुत बड़ी व अच्छी कंपनी (जैसे-फेसबुक, paypal) से आया हुआ प्रतीत होता है।
वे हमें इस लिंक में click करने के लिये कहते है ये लिंक वह हजारों लोगों को भेजते है कुछ लोग इस trick में फंस जाते है।
आसान शब्दों में कहें तो phishing का प्रयोग लोगों को मुर्ख बनाने के लिए किया जाता है।
उदहारण के लिए:- एक व्यक्ति को फेसबुक में एक message आता है, उसमें paypal account का fake लिंक होता है। उसमें लिखा होता है इस लिंक पर click करके अपनी personal सूचना को update करें, नही तो आपका paypal account को permanently block कर दिया जायेगा।
निवेदन:-अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तो देर किस बात की….
IT Act puri hindi me prakashit karne ka kast kare saath me uske saath kaun si IPC ki dhara lagegi.
RGPV diploma OCBC scheme ke 6th semester me 1.network and cyber security or 2.e-governance and digital marketing ye do naye subject he please inka syllabus upload kijiye na..
please provide me Cyber Secrity pdf,ML(Machin Learning)pdf,and Cloud Computing Full detail pdf in Hindi Language