What is VPN in hindi?

VPN in hindi:-

image

source:-VPN diagram in hindi

VPN को हम निम्न बिंदुओं के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-

1:-VPN का पूरा नाम virtual private network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) है।

2:-VPN ऐसी तकनीक है जो असुरक्षित पब्लिक नेटवर्क (जैसे:-इंटरनेट) के ऊपर एक सुरक्षित नेटवर्क बनाता है।

3:-VPN का प्रयोग बहुत सारें विभागों में महत्वपुर्ण व संवेदशील सूचना तथा डेटा को protect करने के लिए किया जाता है।

4:-VPN एक encrypted कनेक्शन का निर्माण करता है जिससे कोई भी डेटा इससे होकर गुजरता है वह encrypt हो जाता है जिससे उसे कोई भी हानि नही पहुँचा सकता।

5:-अगर आप VPN नेटवर्क का इस्तेमाल लैपटॉप में करते है तो आप कही से भी अपनी कंपनी का काम कर सकते है।

6:-VPN के द्वारा आप blocked websites को भी access कर सकते है ।

7:-अगर आप अपना ip address बदलना चाहते है तो VPN आपको ये facility उपलब्ध कराता है।

निवेदन:-अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तो देर किस बात की….

9 thoughts on “What is VPN in hindi?”

  1. 1.what is network framework 2.what is CLR,CLS,CTS 3. What is multithreading, thread states, exeption handling 4.graphics and multimedia

    Reply
  2. Sir play stor me ik app hai wifi map sir vo kis kam aata hai or usse kese use karte hai.
    Jara sankshipt kar ke btaye gye…!

    Reply
  3. what is Virus scanner, application level virus scanner, neuristic scanner….plzzzzz give me a answer it is my heartlly request too u sir

    Reply
  4. Bhut badhiya site h or mujhe network ke andar “band with”,” bridge “,errors detection”,” peer to peer” k bare me bataye

    Reply

Leave a Comment