data structure Graph in hindi:-
data structure graph को हम निम्न बिंदुओं के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-
1:- ग्राफ एक non-primitive, नॉन-लीनियर डेटा स्ट्रक्चर होता है।
2:- ग्राफ एक vertex(node) का समूह होता है। एक vertex दूसरे vertex के साथ जुड़ा रहता है और दो vertex के मध्य connection को हम edge कहते है। Edge दो nodes के मध्य एक कम्युनिकेशन लिंक की तरह कार्य करता है।
3:- ग्राफ (V,E) का समूह होता है जहाँ V, vertex का समूह होता है और E, Edge का समूह होता है।
Types of data structure graph in hindi:-
डेटा स्ट्रक्चर में निम्नलिखित graph के प्रकार होते है:-
1:- Directed graph
वह ग्राफ जिसमें edges की कोई दिशा (direction) होती है, directed ग्राफ कहलाता है। और इस प्रकार के edges को directed edges कहते है। Directed edges को acres भी कहते है। ग्राफ में edges को एक रेखा के द्वारा दर्शाया जाता है और यदि प्रत्येक रेखा में arrow का निशान बना हुआ होता है तो वह directed ग्राफ कहलाता है। Directed graph को diagraph भी कहा जाता है।
2:- Undirected graph
वह ग्राफ जिसमें edges की दिशा नही होती है अर्थात इसमें arrow का निशान नही बना हुआ होता है। Undirected graph कहलाता है।
3:- Weighted graph and non-weighted graph
कभी-कभी graphs में edges होते है वे weight को carry करते है। ये weight वास्तविक नंबर होते है। directed और undirected graph दोनों ही weighted ग्राफ हो सकते है।
वे ग्राफ जो weight को carry नही करते है वे ग्राफ non-weighted ग्राफ कहलाता है।
निवेदन:- अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तथा data structure graph की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.
discried mathmatix
Digital system
District mathematics
energy and environmental engineering
Vartex
Depth first search
Please explain it link list in hindi
Binary tree with all algorithm
operating system k notes chahiye sir plz plz…..
Math Hindi 5th semi ki chahiye
Nice and helpful for me thanks
Sir DFS graph traversal method ko hidi me bataeye
BIG DATA ANALYSIS AND ADHOC WIRELESS NETWORKING AND SOFT COMPUTING TECHNOLOGY
sir graph ka representation chaiye
BFS and DFS in hindi
डाला है भाई आप सर्च करके पढ़ लो
Binary tree with all algorithm
Path length of binary tree
What is terminology of graph
Sir please can you explain Graph Terminologies in data structure.
Please graph representation and adjacency matrix& adjacency list
implementation of graph ke topic par bhai tutorial post kar do hindi me please
Sir graph and spanning tree me comparison chahiye