Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Types of Queue in Data Structure in Hindi (डाटा स्ट्रक्चर में queue के प्रकार) के बारें में पढेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
Types of Queue in Hindi
डेटा स्ट्रक्चर में Queue के निम्नलिखित प्रकार होते हैं:-
- Linear Queue
- Circular queue
- Priority queue
- Dequeue
Linear Queue
इसमें, insertion को एक end से किया जाता है और दूसरे end से deletion किया जाता है. वह end जहाँ से insertion किया जाता है उसे rear end कहते है और वह end जहाँ से deletion करते है उसे front end कहते है.
Circular queue in Hindi
Circular queue को हम ring-buffer भी कहते है। Circular queue में जो अंतिम नोड होता है वह सबसे पहले नोड से जुड़ा हुआ रहता है। जिससे कि circle का निर्माण होता है। यह FIFO के सिद्धान्त पर कार्य करता है। Circular Queue में item को rear end से add किया जाता है तथा item को front end से remove किया जाता है।
Priority Queue
यह एक विशेष प्रकार का queue होता है जिसमें प्रत्येक element के साथ एक priority (प्राथमिकता) जुडी रहती है और यह उसी priority के आधार पर कार्य करता है. इसमें जिस element की priority सबसे कम होती है उसे सबसे पहले remove किया जाता है और यदि elements की priority समान होती है तो तब FIFO सिद्धांत के आधार पर elements को arrange किया जाता है.
Dequeue in Hindi
Dequeue का पूरा नाम double-ended queue है। Dequeue एक ऐसा डेटा स्ट्रक्चर है जिसमें हम items को front तथा rear end दोनों से add भी कर सकते है और remove भी कर सकते है।
Dequeue के दो प्रकार होते है जो निम्न है:-
1:- Input-restricted Dequeue
2:- Output-restricted Dequeue.
1:- Input-restricted Dequeue
इस प्रकार के queue में items को दोनों ends से delete किया जा सकता है परन्तु केवल एक ही end से insert कर सकते है।
2:- Output-restricted Dequeue
इस प्रकार के queue में items को दोनों तरफ से ही insert किया जा सकता है परन्तु केवल एक ही end से delete कर सकते है।
निवेदन:-अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तथा queue types की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें.
Applications of link list in data structures in hindi
Priority Queues
priority Queue
Priority queue in hindi
priority Queue of Data structure in Hindi
Priority queue is the priority based data structure
What is queues
Sir voice assistance kaise banate h
Circuler queue ka algorithm
Recursion in hindi
XML & JSON In hindi please, sir published here early
Multiple queue in hindi
Circular queue ka algorithm
Advantages of circuler queue over queue