Waterfall model in hindi

waterfall model in hindi:-

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए waterfall model (वॉटरफॉल मॉडल) SDLC(सिस्टम डेवलपमेंट लाइफ साइकिल) का एक प्रसिद्ध और अच्छा version है। waterfall model (वॉटरफॉल मॉडल) linear तथा sequential मॉडल है इसका अर्थ यह है कि एक डेवलपमेंट phase तब तक शुरू नही हो सकता जब तक कि उसका पिछला वाला phase पूरा नही हो जाता है। हम वॉटरफॉल मॉडल में phases को overlap नही कर सकते है।

“हम वॉटरफॉल को निम्न तरीके से imagine कर सकते है:-
एक बार जब पानी चट्टान के किनारे के ऊपर से प्रवाहित होने लगता है और पहाड़ के नीचे की ओर गिरने लगता है और यह पानी ऊपर की ओर वापस नही जा सकता है।”

इसी प्रकार waterfall model भी कार्य करता है, एक बार डेवलपमेंट का एक phase पूरा हो जाता है तो हम अगले phase में चले जाते है लेकिन वापस पिछले phase में नही जा सकते है।

वॉटरफॉल मॉडल में, एक phase का आउटपुट दूसरे phase के लिए इनपुट की तरह कार्य करता है।

वॉटरफॉल मॉडल में निम्नलिखित 5 phases होते है  (waterfall phases in hindi):-

waterfall model in hindi

Fig:-waterfall model

1:-Requirement phase:- requirement phase वॉटरफॉल मॉडल का सबसे पहला phase है। इस फेज में सिस्टम की requirements को एकत्रित तथा documented किया जाता है। यह फेज बहुत crucial होता है क्योंकि इसी फेज पर अगले phase आधारित होते हैं।

2:-Design phase:- design phase इस तथ्य पर आधारित होता है कि सॉफ्टवेयर का निर्माण किस प्रकार होगा। डिज़ाइन फेज का मुख्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर सिस्टम का blueprint तैयार करना है जिससे कि आने वाले phases पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और requirement phase में जो भी requirements है उनका solution निकाल लिया जाएँ।

3:-Implementation phase:- इस फेज में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन प्रोग्राम्स को install किया जाता है तथा डेटाबेस डिज़ाइन को implement किया जाता है। इससे पहले की डेटाबेस डिज़ाइन को implement किया जाएं सॉफ्टवेयर को टेस्टिंग,कोडिंग, तथा debugging प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। वॉटरफॉल में यह सबसे लम्बे समय तक चलने वाला phase है।

4:-verification phase:- इस फेज में सॉफ्टवेयर को verify किया जाता है और यह evaluate किया जाता है कि हमने सही product बनाया है। इस फेज में विभिन्न प्रकार की टेस्टिंग की जाती है तथा सॉफ्टवेयर के हर area में check किया जाता है।

माना अगर हमने सॉफ्टवेयर को अच्छी तरह verify नही किया और इसमें कोई defect रह जाता है तो इसका इस्तेमाल कोई नही करेगा इसलिए verification अत्यंत महत्वपूर्ण है।

verification का एक advantage यह है कि इससे सॉफ्टवेयर के fail होने का risk कम हो जाती है।

5:-Maintenance phase:- यह वॉटरफॉल का सबसे अंतिम phase है। जब सिस्टम बनके तैयार हो जाता है तथा यूजर उसका प्रयोग करना शुरू कर देते है तब जो problems उसमें आती है उनको time-to-time हल करना पड़ता है। तैयार सॉफ्टवेयर को समय अनुसार उसका ख्याल रखना तथा उसे maintain रखना ही maintenance कहलाता है। SDLC में तीन प्रकार के maintenance होते है:-
1. corrective maintenance
2. adaptive maintenance
3. perfective maintenance.

इसे भी पढ़ें:- स्पाइरल मॉडल

निवेदन:- आपको यह waterfall model की पोस्ट कैसी लगी हमें comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ सहरे करें. धन्यवाद.

35 thoughts on “Waterfall model in hindi”

  1. Pleaseeeeee sir my exams is very near and I can’t understand language of book in software engineering ..book language is too much complicated for me…and I love your this Hindi version of notes….please please will you send me the link of about all lectures and syllabus software engineering in Hindi my exams in veryyy near…thanks

    Reply
  2. dhanyawad yugal ji…bhagwan aapko hamesha khush rakhe…aap ki wajah se he han in hindi notes ko pad ke exam me ache marks laa rahe hain

    Reply
  3. Well done sir really good work Tq so much for helping us this is really amazing notes we can understand it very easily And sir please tell me the name of app if it’s available

    Reply
  4. Waaw sir Kya notes bnayi h aapne ekdum simple sa language m pura waterfall model ko smjha diya aapne thnkyu sir plizz aur bhi topics ko isitarah hindi m bnate rahiye

    Reply
  5. Its so easy to understand ..and its written in simple language which easy to understand for any students…thanks so much

    Reply
  6. Its so easy to understand ..and its written in simple language very very good site and i gain lot of knowledge from here …..very very thanks sir…..tx a lot sirrr

    Reply

Leave a Comment