जावा का इतिहास:-
Java (जावा) एक object oriented प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। जावा का अविष्कार James Gosling तथा उसके साथियों ने सन् 1991 में sun Microsystems में किया था।
जावा का असली नाम Oak था लेकिन बाद में इसका नाम बदलने की चर्चा की गयी परन्तु कोई नाम तय कर पाना सम्भव ना हो पाया फिर Oak टीम coffee पीने के लिए चली गयी और वही उन्होंने Oak का नाम जावा रख दिया।
वैसे तो जावा का प्रयोग केवल application और सॉफ्टवेयर को विकसित करने के लिए किया जाता है परन्तु इंटरनेट में सभी प्रकार के कार्यों में भी इसका प्रयोग किया जाता है।
Java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बनाने वाली team को Green Team के नाम से जाना जाता है।
शुरुआत मे Java programming language को कुछ digital devices जैसे set top box, और television के लिए बनाया गया था लेकिन एडवांस टेक्नोलॉजी होने के कारण यह internet के लिए भी suitable (उपयुक्त) थी। बाद में जावा को Netscape के द्वारा खरीद लिया गया।
Java को James Gosling के द्वारा सन 1995 मे develop किया गया था इसलिए जेम्स गोसलिंग को Father Of Java के नाम से भी जाना जाता है। इस project को इनकी team के द्वारा 90’s के दशक मे start किया गया था।
प्रारंभ मे Java का नाम Oak था बाद मे सन 1995 मे इसका नाम Oak से बदलकर Java रख दिया गया। क्योंकि Oak पहले से ही Oak technologies नाम की कंपनी का ट्रेडमार्क था।
Java को बनाने के लिए simple, Robust, Portable, platform independent, Secured, High Performance, Architect Neutral, object oriented और dynamic जैसे सिद्धांतों का इस्तेमाल किया गया है।
आजकल Java का प्रयोग internet programming, और electronic devices मे use किया जा रहा है। James Gosling, Mike Sheridan और Patrick Naughton के द्वारा Java programming language के project को June 1991 मे start किया गया था। इनकी team का नाम Green Team था।
जावा में source कोड को byte कोड में compiled किया जाता है जबकि अन्य languages में source कोड को machine कोड में compiled किया जाता है।
निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- [email protected] है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।
plz sir pure DS ko simple way me samjha do….@@@@
Sir java me animation sound graphic delegation event model KO bataye
Java me GUI components kya h detail se bataye
java tutorial ka link send ke jisse hm ek ek puri java ko pdh se its very confusing mujhe java ka introduction hi ni mil rh history ke bd oops dikha rh h plzz mje pura link send kre
Mere pass notes hai magar Urdu me hai !
i like but java ka itna to muje bhi malum he kuch update kiji is se kya hoga ki logo ko pata chalega ki java devlop kab huaa a or uska name kese rakha gya ise hamare gk me groth hoga.
Hello sir,
Kya aap Java programming language ki hindi me notes pdf send kr skte hain.
Website me PDF available hai .aap search krke download kijiye.