What is Dreamweaver in hindi?

What is DREAMWEAVER in hindi:-

Dreamweaver एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग web developers तथा designers वेबसाइट तथा एप्लीकेशन को विकसित करने के लिए करते है।

Dreamweaver बहुत सारी वेब तथा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को support करता है जैसे:-HTML, C#, VB, ASP, XML इत्यादि।

Dreamweaver को 1997 में Macromedia ने विकसित किया था लेकिन बाद में Macromedia को Adobe ने खरीद लिया।

Dreamweaver का इंटरफ़ेस WYSIWYG( what you see is what you get) है अर्थात् जब भी हम वेब पेज में कोई बदलाव करते है तो वह हमें तुरन्त ही नजर आ जाता है जबकि HTML का इंटरफ़ेस WYSIWYG नही है।

Dreamweaver में हम वेबसाइट को सर्वर पर आसानी से अपलोड कर सकते है तथा वेबसाइट में कुछ भी बदलाव करने हों तो वह भी आसानी से कर सकते है।

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- [email protected] है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।

Leave a Comment