Neural Networks in hindi

Neural networks in hindi:-

Neural नेटवर्क एक इनफार्मेशन प्रोसेसिंग का एक प्रकार है जिस प्रकार मनुष्य का दिमाग किसी सूचना को प्रोसेस करता है उसी प्रकार neural नेटवर्क भी कार्य करता है।

Neural नेटवर्क nodes का एक समूह होता है जो कि एक-दूसरे से परस्पर जुड़े रहते है। Neural नेटवर्क में नोड्स का यह समूह उसी प्रकार समान होता है जिस प्रकार brain में neurons होते है।

image

image source

चित्र में प्रत्येक नोड एक neuron को प्रदर्शित करता है और arrow एक neuron को आउटपुट की तरह तो उसी neuron को दूसरे के लिए इनपुट की तरह प्रदर्शित करता है।

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- [email protected] है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।

4 thoughts on “Neural Networks in hindi”

Leave a Comment