Data Visualization and Decision tree Induction in hindi

Data Visualization in hindi:-

डेटा को graphical या picture के रूप में प्रस्तुत करना data visualization कहलाता है।

data visualization से डेटा को ग्राफ़िक्स के रूप में प्रदर्शित किया जाता है जिससे कि हम डेटा को आसानी से तथा प्रभावपूर्ण रूप से communicate कर सकें।

Data Visualization का लाभ यह है कि एक picture के रूप में लोग डेटा को आसानी से समझ पाते है।

Data visualization जटिल डेटा को access करने योग्य बनाता है।

Visualization एक ऐसा टूल है जिसके द्वारा हम डेटा को analyze तथा research कर सकते है।

“कहते भी है कि एक picture सौ शब्दों के बराबर होती है।”

Decision Tree Induction in hindi:-

Decision tree एक फ्लो-चार्ट की तरह का स्ट्रक्चर होता है; जिस प्रकार tree में पत्तियाँ, जड़ तथा शाखाएँ होती है उसी प्रकार इसमें leaf नोड तथा branches होती है।

Decision tree में सबसे ऊपर की नोड को root नोड कहते है इसमें प्रत्येक leaf नोड एक class को प्रदर्शित करती है।

एक Decision tree का प्रयोग Decision making के लिए किया जाता है।

ज्यादातर Decision tree बाइनरी होते है अर्थात एक नोड के केवल दो चाइल्ड होते है।

इसको समझने के लिए उदाहरण को देखते है:-

image

image source

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- [email protected] है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।

2 thoughts on “Data Visualization and Decision tree Induction in hindi”

Leave a Comment