what is Linux shell in hindi:-
Shell एक कमांड इंटरप्रेटर होता है जो कि यूज़र तथा ऑपरेटिंग सिस्टम के मध्य interactive तथा non-interactive इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है।
यूजर shell के माध्यम से ऑपरेटिंग सिस्टम में निम्न प्रकार से कार्य कर सकते है;
यूजर कमांड लाइन में कमांड को enter करता है, वह shell के द्वारा interpreted होती है तथा उसके बाद इसको kernel को भेज दिया जाता है। इसके बाद kernel हार्डवेयर को एक्सेस करता है और कमांड के result(परिणाम) को shell को वापस भेज देता है। Shell कमांड के इस result को यूज़र को उपलब्ध कराता है।
shell कमांड को तभी kernel को भेजता है जब कमांड valid होती है अन्यथा यह एक error message डिस्प्ले करता है।
Shell एक कमांड इंटरप्रेटर ही नही बल्कि एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
Linux में निम्नलिखित प्रकार के Shell उपलब्ध है:-
1:-Bounce Again Shell(BASH)
2:-Korn Shell
3:-TCSH(advanced version of C shell)
4:-CSH(C shell).
निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- ehindistudy@gmail.com है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।
Sir aapke notes bhot ache hai. Plzzzzz open source subject ke notes send kr do. Polytechnic 6th sem ke.
Sir linux process kya h iska use kya h foreground or background ke bare me bataye
Sir mera pass bhe kuch notes bane hua hai.par yah hindi me hai.kya me isa send kar do.
yes aap mujhe email me bhej dijiye