Physical address & Logical address in Hindi

physical address in hindi:-

Physical address को MAC एड्रेस भी कहते है। यह एड्रेस यूनिक होता है क्योंकि इसे change नही किया जा सकता है।

फिजिकल एड्रेस main मैमोरी में स्टोर होता है, यह एक 48 बिट एड्रेस है जो कि NIC कार्ड में उपस्थित होता है।

इस एड्रेस का प्रयोग डेटा लिंक लेयर में किया जाता है। यह एड्रेस नेटवर्क में कंप्यूटर को identify करने का कार्य करता है।

उदाहरण के लिए MAC एड्रेस:- 05-0h-77-7i-88-9a एक हेक्साडेसीमल वैल्यू होती है।

Logical address in hindi:-

इस एड्रेस को virtual एड्रेस भी कहते है तथा यह एड्रेस virtual मैमोरी में स्टोर रहता है।

यह एड्रेस CPU द्वारा generate होता है। यह हर सिस्टम के लिए अलग-अलग होता है तथा इसे change किया जा सकता है।

इस एड्रेस का प्रयोग नेटवर्क लेयर में किया जाता है।

लॉजिकल एड्रेस एक I.P. एड्रेस होता है तथा यह एक 32-बिट एड्रेस होता है।
उदाहरण के लिए IP एड्रेस:-190.10.134.76

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- [email protected] है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।

6 thoughts on “Physical address & Logical address in Hindi”

    • मुझे समझ में नहीं आया है।।
      फिर से इसे और छोटे मे भेजीए

      Reply
  1. ,thank you sir ।।।।।।
    आपका कंटेंट का जवाब नहीं सर,
    एक बार पड़ने के बाद भूलने का तो कोई सवाल ही नहीं बनता!!!!!!!!!
    thanks again…..

    Reply

Leave a Comment