Data mining Classification in hindi

data mining Classification in hindi:-

Classification डेटा माइनिंग का एक function है, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डेटा को categories में organise किया जाता है।

Classification जो है वह machine learning पर आधारित होती है।

classification का प्रयोग डेटा के समूह में प्रत्येक item को पहले से defined क्लास या ग्रुप में classify किया जाता है।

Classification में डेटा को classify करने के लिए गणितीय तकनीक जैसे:-decision trees, linear programming, तथा neural network आदि का प्रयोग किया जाता है।

classification में ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है जो कि यह सीखता है कि किस प्रकार डेटा को ग्रुप या क्लास में classify किया जाएँ।

उदाहरण के लिए:-Classification का प्रयोग किसी क्लास के स्टूडेंट्स को उनके grade(average, good, excellent) के आधार पर classify कर सकते है।

image

image source

classification के प्रकार:-

data mining classification निम्नलिखित दो प्रकार का होता है:-
1:-binary
2:-multi-class

1:-Binary:-इस classification में केवल दो सम्भव results(परिणाम) हो सकते है:-
*हाँ या नही
*सत्य या असत्य।

2:-Multi-class:-इस classification में दो से ज्यादा परिणाम हो सकते है।

अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही है तो आप अपने friends के साथ share कर सकते है।

13 thoughts on “Data mining Classification in hindi”

  1. Ur site is so so use full for everyone sir ❤️Tq so much for developed this site and provide the bestest knowledge for hindi medium stutednts

    Reply

Leave a Comment