Data Structure Operations in hindi

Data structure operations in hindi:-

डेटा स्ट्रक्चर में डेटा को process करने के लिए विभिन्न data structure operations का प्रयोग किया जाता है जो निम्नलिखित है:-

data structure operations in hindi

1:- Traversing:- डेटा स्ट्रक्चर के प्रत्येक element को केवल एक बार visit करना traversing कहलाता है।

2:- Searching:-data structure में किसी element को खोजना जो कि एक या एक से अधिक condition को संतुष्ट करता हो।

3:- Inserting:- data structure में समान प्रकार के element को जोड़ना(insert) insertion कहलाता है। डेटा स्ट्रक्चर में element को कही भी add किया जा सकता है।

4:- Deleting:- डेटा स्ट्रक्चर में से element को remove करना Deletion कहलाता है। डेटा स्ट्रक्चर में element को कही से भी remove किया जा सकता है।

5:- Sorting:-data structure में elements को ascending तथा descending क्रम में arrange(क्रमबद्ध) करना Sorting कहलाता है।

6:-Merging:- दो भिन्न-भिन्न डेटा files में स्थित elements को एक डेटा file में combine कर स्टोर करना Merging कहलाता है।

अगर data structure operations in hindi की यह यह पोस्ट आपके लिए helpful रही है तो आप अपने friends के साथ share कर सकते है।

10 thoughts on “Data Structure Operations in hindi”

  1. Data warehousing architecture components,different data warehouse and data mart,types of data mata ,steps of data mining ,data mining technology,ye sabhi ka hindi me notes chahiye

    Reply

Leave a Comment