What is walkthrough in Hindi?

Walkthrough in software testing in hindi:-

>

यह एक अनऔपचारिक review है तथा इसमें किसी भी तैयारी की आवश्यकता नही होती है।

इसमें एक डिज़ाइनर या प्रोग्रामर डेवलपमेंट टीम को lead करता है और जो इसमें प्रतिभागी(participants) होते है वह सॉफ्टवेयर में आने वाली संभावित त्रुटियों, सॉफ्टवेयर standards का violation तथा अन्य परेशानियों के बारें में सवाल पूछते है तथा उन परेशानियों के लिए सुझाव भी देते है।

Walkthrough सामन्यतया author के द्वारा organise किया जाता है। इसमें author सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कोड को पढ़ता है तथा अन्य टीम के सदस्य उसमें उपस्थित त्रुटियों तथा सुझावों को बताते है।

image

Walkthrough का उद्देश्य:-

इसको निम्नलिखित उद्देश्य के लिए conduct किया जाता है:-

1:-इसक प्रयोग त्रुटियों को ढूढ़ने में किया जाता है।

2:-परेशानियों के वैकल्पिक समाधान को discuss करने में इसका प्रयोग किया जाता है।

3:-इसमें इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि कैसे सॉफ्टवेयर की जरूरतों को पूरा किया जायें।

walkthrough में मुख्य तीन विशेषज्ञ होते है जो निम्नलिखित है:-

1:-Author:-walkthrough मीटिंग में author सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट को प्रस्तुत करता है और काम को पूरा करने की जिम्मेदारी author ही handle करता है।

2:-Leader:-इसको लीडर के द्वारा आयोजित किया जाता है administration सभी कार्य लीडर ही करता है।

3:-Recorder:-Walkthrough मीटिंग में चिन्हित किये जाने वाली सभी bugs, defects, तथा उसमें लिए जाने वाले निर्णय, actions को रिकॉर्ड करने काम रिकॉर्डर करता है।

अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही है तो आप अपने friends के साथ share कर सकते है। आपके कोई suggestions या questions है तो आप comment के माध्यम से बताएँ।

Leave a Comment