Swapping in hindi:-
swapping एक मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम है, यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे process को main memory से remove किया जाता है तथा उसे secondary memory में स्टोर किया जाता है.
इसका प्रयोग main memory utilization को बेहतर बनाने में किया जाता है.
secondary memory में वह स्थान(एरिया) जहाँ swapped out प्रोसेस स्टोर रहती है उस स्थान को swap space कहते है.
Fig:-swapping
Unitasking ऑपरेटिंग सिस्टम में केवल एक प्रोसेस, मेमोरी के यूजर प्रोग्राम एरिया को occupy करता है और तब तक memory में रहता है जब तक कि प्रोसेस पूरा नही हो जाता.
multitasking ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब सभी active प्रोसेसेज main memory में accommodate(समायोजित) नही हो सकते तब एक प्रोसेस को main memory से swap out किया जाता है जिससे कि दूसरे प्रोसेस उसमें आ सकें.
इसका उद्देश्य हार्ड डिस्क में उपस्थित डेटा को access करने तथा इसे RAM में लाने के लिए किया जाता है जिससे कि एप्लीकेशन प्रोग्राम इसका प्रयोग कर सकें.
याद रखने वाली बात यह है कि swapping का प्रयोग केवल तभी किया जाता है जब डेटा RAM में उपस्थित ना हों.
निवेदन:-अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो हमें comment के माध्यम से बतायें तथा अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.
swap space
please about swap space managemnet with diagrammatically and also include with examples and can be share this earlier as soon as possible
plz about swap space management with diagrammatically and also include with examples and can be share this earlier as soon as possible
Sir can u plz details about..swapping?
Thank you sir your notes is very important for me
Welcome rupa …
Glad it’s helpful for you…
Thank you
THANK YOU SIR YOUR NOTES IS VERY IMPORTANT FOR ME
Its not enough i want more data about swapping..
More important, thank you very much sir…….