Operating system exam questions paper diploma examination 2023 polytechnic in hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम परीक्षा पेपर पॉलिटेक्निक 2023)
1:- (a):- मल्टीप्रोग्रामिंग तथा मल्टीप्रोसेसिंग में क्या अंतर होता है?
(b):- operating system (ऑपरेटिंग सिस्टम) हमें कौन सी सेवाएँ देता है? समझाइये.
(c):- कम्पाइलर (compiler) तथा assembler (असेम्बलर) में क्या अंतर होता है?
2:- (a):– CPU scheduling क्या है? cpu scheduling के मुख्य criteria को समझाइये?
(b):– निम्नलिखित प्रक्रियाओं के सेट पर विचार करते हुए जो कि OMS पर आती है तथा 04ms का क्वांटम प्रयोग करते हुए round robin scheduling से average turn around time व average waiting time निकालिये-
process | burst time |
---|---|
P1 | 20 |
P2 | 3 |
P3 | 4 |
(C):- process synchronization समझाइये? तथा critical section से आप क्या समझते है?
3:- (a):- deadlock (डेडलॉक) क्या है? deadlock होने के लिए जरुरी conditions को समझाइये.
(b):- deadlock detection तथा deadlock recovery को समझाइये.
4:- (a):- logical, relative तथा physical adress से आप क्या समझते है?
(b):- demand paging (डिमांड पेजिंग) तथा virtual memory (वर्चुअल मैमोरी) को construct करते हुए compare कीजिये?
5:- (a):– file system के सभी access methods को संक्षिप्त में समझाइये?
(b):- एक फाइल पर होने वाले विभिन्न operations को बताइये.
6:- संक्षिप्त में टिप्पणी कीजिये.
(a):– real time system
(B):- buffering
(c):- spooling
(D):– shared devices
(e):- fragmentation
(f):- paging.
निवेदन:- अगर operating system exam questions का यह पेपर आपके लिये helpful रहा हो तो हमें comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें.
Osam… And thankuu so much for this post seriously ur vry helpful… Thanxxx
Sir our Old questions paper hai ap ke pas poly ke os ke exam ka?
Yes operating system exam question paper is very useful for me. Plzzz aap share jarur karein.
Sirji ek problem h
Please help me
Sbhi question k answer mil jate to butt achaa hota yrr