Data structure searching in hindi:-
Searching (सर्चिंग):- जैसा कि आपको पता ही होगा सर्चिंग का अर्थ है “ढूंढना” या “खोजना” .
डेटा स्ट्रक्चर में ‘searching’ वह प्रक्रिया है जिसमें किसी element को लिस्ट में खोजा जाता है जो कि एक या एक से अधिक condition को संतुष्ट करता हो.
types of searching in hindi:-
डेटा स्ट्रक्चर में searching के लिए हम दो तकनीकों का प्रयोग करते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-
1:– linear search (लीनियर सर्च)
2:- binary search (बाइनरी सर्च)
1:- Linear search in hindi:-
इसको sequential search भी कहते है.
इस searching तकनीक में दिए गये डेटा element को तब तक एक एक करके लिस्ट के प्रत्येक element के साथ compare किया जाता है जब तक कि element मिल नहीं जाता.
इसमें सबसे पहले दिए गये element को लिस्ट के प्रथम element के साथ compare किया जाता है यदि दोनों element एक समान है तो वह index value रिटर्न करता है नहीं तो -1 रिटर्न करता है.
फिर इसके बाद दिए गये element को लिस्ट के दुसरे element के साथ compare किया जाता है. यदि दोनों element समान है तो वह index value रिटर्न करता है नहीं तो -1 रिटर्न करता है.
इसी प्रकार पूरी लिस्ट को compare किया जाता है जब तक कि element मिल नहीं जाता है. अगर पूरी लिस्ट compare करने के बाद भी element नहीं मिलता है तो सर्च unsuccessful हो जाएगा.
यह सबसे सरल searching तकनीक है परन्तु इसमें समय बहुत लगता है. क्योंकि linear search की औसत case complexity O(n) है.
linear search algorithm:-
step1 i=1 {i=0}
step2 if i>n, go to step 7
step3 if A[i]=x, go to step 6
step4 i=i+1
step5 go to step 2
step6 return i
step7 return -1
step8 exit
उदाहरण के द्वारा हम इसे आसानी से समझ सकते है.
माना कि हमारे पास निम्नलिखित array लिस्ट है.
21 | 70 | 15 | 30 | 56 | 78 | 80 |
---|
और हमें इसमें 30 को खोजना है.
step1:- दिए गये element (30) को लिस्ट के प्रथम element (21) के साथ compare (तुलना) किया जाता है.
21 | 70 | 15 | 30 | 56 | 78 | 80 |
---|
दोनों एकसमान नहीं है तो हम दुसरे element में जायेंगे.
step2:- 30 की लिस्ट के दुसरे element (70) के साथ तुलना करेंगे
21 | 70 | 15 | 30 | 56 | 78 | 80 |
---|
दोनों एकसमान नहीं है तो हम अगले element में जायेंगे.
step3:- 30 की तुलना 15 के साथ करेंगे.
21 | 70 | 15 | 30 | 56 | 78 | 80 |
---|
दोनों एक समान नहीं है तो हम अगले element में जायेंगे.
step4:- अब हम दिए गये element (30) की तुलना अगले element 30 के साथ करेंगे.
21 | 70 | 15 | 30 | 56 | 78 | 80 |
---|
दोनों एक समान है तो हम तुलना करना बंद कर देंगे और index 3 रिटर्न करेंगे.
Binary search in hindi:-
जब कोई बड़ा डाटा स्ट्रक्चर होता है तो linear search में बहुत अधिक समय लग जाता है. इसलिए linear search की कमी को दूर करने के लिए binary search को विकसित किया गया.
binary search बहुत ही तेज searching अल्गोरिथम है जिसकी time complexity O(log n) है. यह divide & conquer सिद्धांत पर आधारित है.
binary search केवल उसी लिस्ट में की जा सकती है जो कि sorted (क्रमानुसार) हों. इसका प्रयोग ऐसी लिस्ट में नहीं कर सकते जो कि sorted order में नहीं है.
इस सर्चिंग तकनीक में दिए गये element की लिस्ट के middle element के साथ तुलना की जाती है. यदि दोनों एकसमान है तो वह index value रिटर्न करता है.
यदि एक समान नहीं है तो हम check करते है कि दिया गया element जो है वह middle element से बड़ा है या छोटा.
यदि वह छोटा है तो हम लिस्ट के छोटे भाग में यही प्रक्रिया दोहराएंगे.
और यदि वह बड़ा है तो हम लिस्ट के बड़े भाग में यही प्रक्रिया दोहराएंगे. और यह तब तक करेंगे जब तक कि element मिल नहीं जाता.
उदाहरण:- इसको हम भलीभांति उदाहरण के द्वारा समझ सकते है.
माना हमारे पास निम्नलिखित array लिस्ट है.
3 | 5 | 11 | 17 | 25 | 30 | 32 |
---|
हमें दिया गया element 5 है जिसे हमने लिस्ट में ढूंढना है.
step1:– सबसे पहले हम दिए गये element 5 की तुलना middle element 17 से करते है.
3 | 5 | 11 | 17 | 25 | 30 | 32 |
---|
दोनों एकसमान नहीं है और 5 जो है वह 17 से छोटा है.
तो हम लिस्ट के बाएं वाले भाग (छोटे वाले भाग) में ही search करेंगे.
3 | 5 | 11 |
---|
step2:– दिए गये element 5 को middle element 5 के साथ compare करेंगे.
3 | 5 | 11 |
---|
दोनों एकसमान है तो हम तुलना करना बंद कर देंगे. और index 1 रिटर्न करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- data structure operations
निवेदन:– आपको searching की यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment के द्वारा बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के share करें. धन्यवाद.
Good job
Awesome! ,
I feel really good with you. Thank you
super sir
hum ko sir aap pdf send ke do data structure ki sir plz sir exam hai sir plz
Hello Sir,
We need for PDF of data structure.
you can buy it from here : https://www.instamojo.com/ehindistudy/
Thankyou sir
Thank you so much for every topic of ds
sir pdf chahiye data structure hindi me
Thanks alot sir
how i can get pdf for this subject
Very good Sir…
acha hi
Google me sabse best h…Bhut sasani se mil gya…Or isme Jo smjhya gya h bhut hi saral word me h….Or Jo bhi smjhya gya h bhut achha se h….Thanks sir
it’s very nicely defined and easy to understand…
Concept clear ho gya thxx Sir Ji
Good sir
Sir mujhe L.S and B. S ka advantages and disadvantages chahiye plzzz
Nice sir good job
sir, really you help me by this topic and clear my dought on this topic .i think you gave me best on this topic.
Thanks sir …
Sirr mujhe data structre using in c kii pdf mil sktii h kya??
aap is link se pdf kharid sakti h
https://www.instamojo.com/ehindistudy/
Sir please display some program.
How can develop programing skills.
Very nice definition
thanks amrita….glad you like it.
If element number is even
Then how can find middle element
Sir jiiiiiiiiiiiii aapne to kamal kr diya ak hi baar me sari doubt hi clear kr diye ☺☺
Thank you sir muje apki post bhut achi lgi sir kya muje data structure ke pure notes hindi me mil skte h sir kl tk pls
Sir
Kya btaye mza aa gya mtlb
Aapki post pdhkr
Itna achha post kiya hai aapne.
Sari problem solve ho gyi.
Maine apne dosto ko bhi share kiya .
Thank you sir
thanks sujeet share krne ke liye…
awesome sir nice explaenaition about the liner search and binary search………………………………………….. 🙂 🙂
Sir thanku so much mee exams h and notes clear nhi the apki post ne sare doubt clear kr diye
sir binary search ka algorithm nhi likha h plz. us ko bhi Dal dijiy