what is relational model in hindi?

Relational model in hindi:- (रिलेशनल मॉडल क्या है?)

relational model एक ऐसा model है जो यह प्रस्तुत करता है कि किस प्रकार रिलेशनल डेटाबेस में data स्टोर रहता है.

एक रिलेशनल डेटाबेस, डेटा को tables (relations) के रूप में स्टोर करता है. table जो है वह columns तथा rows का एक समूह होता है जहाँ column एक entity के attributes को प्रस्तुत करता है और rows, records को प्रस्तुत करती है.

relational model को 1969 में E.F. codd ने प्रस्तावित किया था.

relational model दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला डेटा मॉडल है क्योंकि यह बहुत ही सरल है जिससे programmers इसमें आसानी से काम कर सकते है तथा यह मॉडल डेटा प्रोसेसिंग तथा स्टोरेज की सभी जरूरतों को पूरा करता है.

उदाहरण:- नीचे table STUDENT दी गयी है.

 

IDNAMEAGEPHONE
1RAVI197503346932
2PANKAJ187011485583
3KAMAL218475960351
4HIMANSHU178954714748
5YOGESH20 

relational model के कुछ महत्वपूर्ण topics:-

1:- attribute:- attribute एक ऐसी प्रॉपर्टी होती है जो कि रिलेशन (टेबल) को डिफाइन करती है. जैसे:- ऊपर दी गयी टेबल student में id, name, age तथा phone टेबल के attributes है.

2:- tuple:- टेबल की प्रत्येक raw को tuple कहते है. उपर दिए गये टेबल में 5 tuples है, एक tuple को निचे दर्शाया गया है.

1RAVI197503346932

3:- degree:- टेबल में attributes की संख्या को ही टेबल की degree कहते है.
टेबल student की degree 4 है.

4:- cardinality:- टेबल में tuples की संख्या को ही टेबल की cardinality कहते है. ऊपर दी गयी टेबल student की cardinality 5 है.

5:- column:- column जो है वह किसी विशेष attributes की values को प्रस्तुत करता है.
यहाँ टेबल student की एक column को दिखाया गया है.

1
2
3
4
5

6:- NULL values:- वह वैल्यू जो कि उपलब्ध नहीं होती है NULL वैल्यू कहलाती है.
उदाहरण के लिए आप टेबल student में देख सकते है. ID 5 की phone वैल्यू NULL है.

7:- relation schema:– relation schema जो है वह टेबल के नाम के साथ उसके attributes को प्रस्तुत करती है.
जैसे:- STUDENT (ID, NAME, AGE, and PHONE) टेबल student के लिए एक relation schema है.

relational model constraints:-

प्रत्येक relation की कुछ conditions होती है जिन्हें हम relational integrity constraints कहते है. जो कि तीन मुख्य प्रकार की होती है.

1:- key constraints

2:- domain constraints

3:- referential integrity constraints

constraints को मैं पिछले पोस्ट में बता चूका हूँ अगर आपको पढना हो तो
यहाँ क्लिक करें:- constraints क्या है तथा इसके प्रकार क्या है?

निवेदन:- अगर आपको relational model की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट के द्वारा बताइये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. 

8 thoughts on “what is relational model in hindi?”

  1. Very good knowledge
    Kya yaisa hi nots bsc final ka hardware ka nots mil jayega kya मै bahut paresan hu milta nahi h eska nots

    Reply

Leave a Comment