software engineering testing question paper Msc 2017

software engineering testing exam question paper MSc madhya pradesh

software engineering testing exam question

UNIT l

प्रश्न 1.  (A):- Project matrices का मतलब क्या है  सॉफ्टवेर मापने के लिए उपयोग किये गये दो matrices का वर्णन कीजिये ?

(B):- सॉफ्टवेर की विशेषताओं और उपयोगों का वर्णन करें ?

अथवा

(C):- सॉफ्टवेर माप (software measurement)  परिभाषित कीजिये ? सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग में एक लेयर तकनीक को समझाये?

(D):- सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग का क्या अभिप्राय है ? वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता समझाइये?

UNIT ll

प्रश्न 2.  (A):- Project planning  से क्या अभिप्राय है?  project planning के लिए निर्धारित  कार्य क्या   है ?

(B):- software requirement specification (सॉफ्टवेर की आवश्यक विशिष्टता)  है? सॉफ्टवेर  आवश्यकता  विशिष्टता की विभिन्न विषेशताओं को   समझाइये?

अथवा

(C): – उधारण के साथ process base estimation ( प्रक्रिया-आधार  आकलन) समझाइये?

(D):- project scop से आपका क्या अभिप्राय है ? scop क लिए कौन –कौन से जानकरी की आवश्यकता है ?

UNIT lll

प्रश्न 3.  (A):- सॉफ्टवेर डिजाईन में विभिन्न डिजाईन सिद्धांतों को विस्तार से समझाओ ?

(B):- अगर किसी मौजूदा मोडूल्स को एक नई प्रणाली बनाने में फिर से इस्तेमाल किये जाना है,तो किस डिजाईन रणनीति का  इस्तेमाल किया जाता है और क्यों?

अथवा

(C):  effective modular design (प्रभावी मोडूललर डिजाईन) से क्या अभिप्राय है ? चर्चा कीजिये?

(D):- निम्नलिखित को समझाये

  1. internal or external design (आंतरिक or बाहरी डिजाईन)
  2. procedural design (प्रक्रियात्मक डिजाईन )

UNIT lV

प्रश्न 4. (A) unit testing (इकाई परीक्षण) से आपका  क्या अभिप्राय है?

b) software testing  (सॉफ्टवेर परीक्षण ) क्या है ? black or white box testing (काला  or सफेद बॉक्स परीक्षण) समझाये?

अथवा

a) Interface डिजाईन के लिए दिशा –निर्देश नियमों का वर्णन किजिये?

b) validation testing (सत्यापन परीक्षण) से क्या अभिप्राय है ?

unit v

प्रश्न 5. (a) Case environment के सामान्य आर्किटेक्चर को ड्राफ्ट कीजिये और इसके लक्षणों की व्याख्य कीजिये?

(B) Upper or lower case tools क्या है, upper case tool का उद्देश्य क्या है समझाईये?

or

(C) Case environment के सामान्य आर्किटेक्चर को draw कीजिये और इसके characteristics  की व्याख्य कीजिये?

(D)  निम्नलिखित को समझाये

  1. Case  repository
  2. Integrating architecture
  3. Test Plan

निवेदन:- दोस्तों, अगर software engineering testing exam question  का यह पेपर आपके लिये helpful रहा हो तो हमें comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें.

1 thought on “software engineering testing question paper Msc 2017”

  1. ques:1->what are the testing objectives:fault,error and failures?
    ques:2->basic of software testing?
    ques:3->principal of testing requirements,behaviour and correctness?
    ques:4->testing and debugging,test matrics and measurements,varification and validation?
    ques:5->what are different types of testing:s/w quality,reliability and software defect tracking?

    Reply

Leave a Comment